15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के चुनावी पोस्टर में लगी राम मंदिर के आगे दो अलग-अलग तस्वीर ( BJP-SP में पोस्टर वार )

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा राम मंदिर निर्माण से जुड़ी फोटो लगाया प्रचार में तो सपा ने किया उलटवार कहा कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी व बेरोजगार युवा, फेल कानून व्यवस्था को छुपा रही सरकार

2 min read
Google source verification
BJP के चुनावी पोस्टर में लगी राम मंदिर के आगे दो अलग-अलग तस्वीर

BJP के चुनावी पोस्टर में लगी राम मंदिर के आगे दो अलग-अलग तस्वीर

अयोध्या. उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भगवान श्री रामलला को सामने खड़ा कर दिया है। अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अयोध्या में टेंट में विराजमान भगवान श्री राम लला और चल रहे मंदिर निर्माण की तस्वीरों को होल्डिंग और पोस्टरों के माध्यम से प्रचार भी कर रहे हैं। जिसको लेकर सपा व भाजपा के बीच पलटवार भी शुरू हो गया है।

अयोध्या में लगे पोस्टर को लेकर सपा ने लगाया आरोप

अयोध्या में राम जन्मभूमि मार्ग पर बीजेपी ने एक पोस्टर लगाया है जिसमें फर्क साफ है का टाइटल लिखा है और एक तरफ भगवान राम टेंट में है कि फोटो उसमें लगाई गई है और दूसरी ओर रामलला का मंदिर बन रहा है की तस्वीर लगाई गई है। जिसको लेकर अब चुनावी घमासान शुरू हो गया है समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे ने लगे होल्ग पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा वह होल्डिंग्स क्यों नहीं लगाती है। जिसमें ऑक्सीजन की कमी से लोग मरे, बेरोजगार युवकों को हाथ में कटोरा आ गया, 5 वर्षों में हो परीक्षा के पेपर लिक हुए, सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर फेल है। सरकार इन मुद्दों को छुपाने का प्रयास कर रही है। वहीं आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के चरम पर है। और प्रदेश की जनता जानती है कि बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ी है और बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को डुबो दिया है। समाजवादी सरकार में नौजवान खुश थे।

अयोध्या में बन रहा रामलला का मंदिर जो पोस्टर पर सवाल क्यों : अयोध्या विधायक

वहीं सपा के द्वारा लगाए गए आरोपी को लेकर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पलटवार किया कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। समाजवादी पार्टी फर्जी सवाल खड़े कर लोगों को भ्रमित करती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले रामलला टेंट में थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद राम मंदिर बन रहा है। ऐसे में पोस्टर पर सवाल क्यों है। उनको अपनी सरकार के समय के बारे में सोचना चाहिए। सपा सरकार में माफिया राज था। सपा, बसपा सरकार में गुंडाराज था। उस सरकार में जातिवाद भ्रष्टाचार कायम था। वहीं कहा कि 2022 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग