1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने से पहले करें कॉल- ट्रस्ट ने जारी किया टोल फ्री नंबर

राम मंदिर निर्माण के नाम से हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दानदाओं को लेकर जारी किया टोल फ्री नंबर, कहा अब रोका जा सकता है जालसाजी

2 min read
Google source verification
राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने से पहले करें कॉल- ट्रस्ट ने जारी किया टोल फ्री नंबर

राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने से पहले करें कॉल- ट्रस्ट ने जारी किया टोल फ्री नंबर

अयोध्या. राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण अपने गति चल रहा है। जिसके लिए भक्तों के द्वारा दान भी मिल रहा है। लेकिन दान देने से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय से संपर्क जरूर करे। दरसल राम मंदिर के नाम से अवैध रूप से पैसा वसूली करने की मामला सामने आता रहा है। जिसके बाद ट्रस्ट ने इस फ्राड को रोकने के लिए दानदाताओं से अपील करते हुए और एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए पहले करे संपर्क

राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा बैंक आफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुला हुआ है। सिर्फ इन्ही बैंक के खाते में धनराशि को जमा किया जा सकता है। या ऑनलाइन स्थानांतरित किया जा सकते है। इस प्रक्रिया के लिए ट्रस्ट कार्यालय से दानदाता पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 8009522111 पर काल जरूर करे।

तय सीमा में ही करे राम मंदिर के लिए दान

ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी है कि ट्रस्ट के कार्यालय सुबह नौ बजे से सात बजे तक ही खुला रहता है। वहीं बताया कि दिए गए नंबर पर काल करने के बाद आपको वाट्सएप के माध्यम से बैंक की डिटेल भी भेज दिया जाएगा। जिस पर भेजे जाने से आपका पैसा सही स्थान पर पहुँच जाएगा। साथ ही कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु ट्रस्ट कार्यालय पर भी पहुंच कर दान कर सकते हैं। जहां से उनको तत्काल रशीद प्राप्त हो सकता है।


जालसाजों से सतर्क हुआ राम जन्मभूमि ट्रस्ट

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिए प्रशिक्षण के बाद देश के अलग अलग-अलग क्षेत्रों में राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से पैसा वसूली करने का मामला सामने आया था जिसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा भी कराया था। जिसके बाद उसने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कॉल सेंटर बनाए जाने के साथ हेल्पलाइन नंबर व बैंक डिटेल उपलब्ध कराए जाने की सुविधा बनाई है। बस के मुताबिक कई स्थानों पर इस तरह के पैसे वसूले जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद जालसाजी से सेंध मारी को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।