16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 दिन 5 जनपद 110 गांव से होकर गुजरने वाली सबसे बड़ी परिक्रमा यात्रा पर निकले 1000 साधू संत

अयोध्या से दो गुटों में लगभग एक हजार साधु संत 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के लिए मखौड़ा धाम हुए रवाना

2 min read
Google source verification
23 दिन 5 जनपद 110 गांव से गुजरेगी अयोध्या से शुरू हुई देश की सबसे बड़ी परिक्रमा यात्रा

23 दिन 5 जनपद 110 गांव से गुजरेगी अयोध्या से शुरू हुई देश की सबसे बड़ी परिक्रमा यात्रा

अयोध्या. देश की सबसे बड़ी परिक्रमा करने के लिए राम नगरी अयोध्या से दो गुटों में 1000 से अधिक की संख्या में साधु संत मखोड़ा धाम रवाना हुए। जहाँ से सभी साधु संत एक साथ 84 कोसी परिक्रमा यात्रा को प्रारंभ करेंगे। यह यात्रा 23 दिन में 5 जनपद व 110 गांव से होकर गुजरेगी।

अयोध्या से दो अलग-अलग स्थानों से रवाना हुए साधु संत

84 कोसी परिक्रमा के लिए विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम से हनुमान मंडल के संयोजन में सैकड़ों की संख्या में साधु संतों को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने संतों का स्वागत कर रवाना किया। तो वही दूसरा गुट धर्मार्थ सेवा संस्थान के द्वारा बड़ी संख्या में साधु संत भी भगवान के भजन कीर्तन करते हुए रवाना हुए। यह दो अलग-अलग स्थानों से निकले हजारों की संख्या में संत भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए मखौड़ा धाम के लिए रवाना हुए हैं। जहां से कल सुबह सभी संत विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद इस यात्रा को प्रारंभ करेंगे। 23 दिन की इस यात्रा में पांच जनपद बस्ती अंबेडकर नगर अयोध्या बाराबंकी व गोंडा के लगभग 110 गांव से होते हुए अयोध्या समाप्त होगा।

मखौड़ा धाम से प्रारंभ होगी 84 कोसी परिक्रमा यात्रा

यात्रा का प्रारंभ मखौड़ा धाम से प्रारंभ होकर यात्रा 23 दिनों में रजवापुर रामगढ़खास ,छावनी रामरेखा, देवकली हनुमान मंदिर विशेषरगंज हनुमानबाग बस्ती से सरयू पारकर अयोध्या के शेरवाघाट श्रृंगीश्रृषि आश्रम महबूब गंज गोसाईगंज टिकरी तारून रामपुर भगन सूर्यकुंड दराब गंज हेमा सराय आस्तिकन अमानी गंज रौजागांव पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा मे प्रवेश करेगी यंहा से गोंडा जनपद के देवीगंज दुलारेगंज जम्मूदीप ,भौरीगंज राजा पुर पस्का (संत तुलसीदास की जन्मभूमि) बखरिया,उमरी डिक्सिर अमदही जमदग्नि आश्रम तुलसीपुर नवाब गंज से जनपद बस्ती मे पुनः वापसी रेहली ,सिकंदरपुर होते हुये 21 पहुं के बाद मखौड़ा धाम पहुंचेगी जिसके बाद यह यात्रा सरयू तट पर 1 दिन के विश्राम के पश्चात प्राचीन स्थली सीता कुंंड पर इस यात्रा का समापन होगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग