अयोध्या में राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर तैयार हो रहा रेलवे स्टेशन। देश के सबसे सुंदर और आधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा।
राम नगरी अयोध्या में मंदिर के तर्ज पर 50,000 से अधिक एक साथ यात्रियों को ठहरने वाला रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। और यह उत्तर प्रदेश पहला स्टेशन होगा जहां पर 4 एक्सीलेटर सीढ़ी, और 2 फुट प्लाजा, 6 लिफ्ट, वातानुकूलित हाल और अन्य आधुनिक सुविधा युक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही 120 मीटर लंबा और 90 मीटर चौड़ा एयर काँनकोर्स को बनाये जाने की योजना तैयार किया गया है। जिस मेँ 6 प्लेटफार्म शामिल होंगे।
मंदिर तक के तर्ज पर बन रहा अयोध्या का रेलवे स्टेशन
राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है। ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अयोध्या आने की अनुभूति प्राप्त हो। मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रही राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि इस पूरे मंदिर के स्ट्रक्चर को आगे 100 वर्ष तक सुरक्षित रखे जाने का ध्यान रखते हुए कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसके बाहर लगाए गए पत्थर बंसी पहाड़पुर के है। जो राम मंदिर भी लगाए जा रहे हैं। इस स्टेशन के ऊपर से 2 शिखर, 4 पिरामिड, बीच मे मुकुट, धनुष जो मंदिर का एक स्वरूप प्रदान करता नजर आएगा।
6 प्लेटफार्म और आधुनिक सुविधा से लैस होगा रेलवे स्टेशन
अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन पर इंडिया का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर्स बनेगा जो 120 मीटर लंबा और 90 मीटर चौड़ा होगा। जब प्लेटफार्म 6 को भी तैयार कर लिया जाएगा। अभी वर्तमान में 120 63 मीटर का हम लोग बना रहे हैं। जो प्लेटफार्म के ऊपर एक प्लेटफार्म और क्रिएट किया जाएगा उसके ऊपर रोप रहेगा। जिसमे यात्री की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। और आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए तैयार किया जा रहा है। कहा कि जैसे-जैसे राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उसी तरह अयोध्या के रेलवे स्टेशन को देखने की भी लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।