24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर ट्रस्ट व अयोध्या मेयर के खिलाफ कोर्ट डाली गई याचिका, 1 सितमंबर को होगी सुनवाई

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान में मिली धनराशि को बंदरबांट करने के आरोप में आप सांसद संजय सिंह अधिवक्ता ने सीजन की कोर्ट में दाखिल की याचिका

2 min read
Google source verification
राम मंदिर ट्रस्ट व अयोध्या मेयर के खिलाफ कोर्ट डाली गई याचिका, 1 सितमंबर को होगी सुनवाई

राम मंदिर ट्रस्ट व अयोध्या मेयर के खिलाफ कोर्ट डाली गई याचिका, 1 सितमंबर को होगी सुनवाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित 10 लोगों के खिलाफ लगे जमीन घोटाले के आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने अधिवक्ता अरुण यादव द्वारा अयोध्या के सीजीएम की कोर्ट में याचिका दी। जिस पर 1 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। लेकिन इसके पहले नगर कोतवाली से इस मामले को लेकर आख्या मांगी है।

सीजेएम कोर्ट ने राम मंदिर ट्रस्ट पर लगे आरोप पर नगर कोतवाली से मांगी आख्या

राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर से निकाले गए धनराशि का बंदरबांट किए जाने के आरोप को लेकर अवधी वक्त अरुण कुमार के द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर दी गई थी लेकिन मामले पर किसी भी प्रकार की सुनवाई ना होने के बाद अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। इस आरोप में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के साथ अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित सात अन्य जमीन के विक्रेता व गवाह के रूप में शामिल लोगो के खिलाफ अयोध्या के सीजीएम कुलदीप सिंह के बेंच पर याचिका दाखिल किया गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सहित 10 लोगों के खिलाफ डाली गई याचिका

अधिवक्ता अरुण यादव के मुताबिक गाटा संख्या 242 242 244 22 करोड़ में खरीदी गई थी उसे ट्रस्ट की ओर से 18 करोड़ में खरीदा गया जमीन को खरीदते में आरोपियों ने मिलकर ट्रस्ट को दिए गए चंदे की जमकर बंदरबांट की है जिसको लेकर इस मामले में संजय सिंह ने ऋषिकेश उपाध्याय, चंपत राय, अनिल मिश्रा, हरीश कुमार पाठक, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी, सब रजिस्टार एसबी सिंह व दीप नारायण सहित अन्य गवाह के रूप में शामिल लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है। जिसको लेकर दाखिल की गई अर्जी पर कोर्ट ने प्रकरण को दर्ज कर लिया है और कोतवाली नगर से आख्या तलब की है। जिसमें अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग