
बिग ब्रेकिंग : अयोध्या में सरयू किनारे मिला विशाल मगरमच्छ,डर से सहमे लोग
अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में बहने वाली पवित्र सरयू नदी में स्नान करने वाले तमाम श्रद्धालुओं पर खतरा मंडरा रहा है | वजह है सरयू नदी में खौफनाक मगरमच्छों की मौजूदगी, इस मामले का खुलासा मंगलवार की देर शाम तब हुआ जब सरयू तट के किनारे स्थित रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास एक विशालकाय मगरमच्छ को इलाके के लोगों ने देखा | इस मामले की खबर आनन-फानन में तमाम लोगों तक पहुंच गई और उस स्थान पर अंधेरा होने के बावजूद तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई | मामले की जानकारी नया घाट पुलिस चौकी को भी दी गई जिसके बाद अलसुबह वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस विशाल मगरमच्छ को पकड़ लिया |
मिली जानकारी के मुताबिक सरयू घाट के किनारे स्थित मीरापुर दोआबा में यह विशाल मगरमच्छ पाया गया ,जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट बताई जा रही है | यह खतरनाक जानवर रिहायशी इलाके में घूमता हुआ पाया गया | जिसके बाद तत्काल पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने इस मगरमच्छ को रेस्क्यू किया | बताते चलें कि इससे पहले भी सरयू नदी में मगरमच्छ मौजूद होने की खबर पत्रिका ने प्रकाशित की थी ,लेकिन उसके बाद वन विभाग की विशेष टीम ने जांच कर बताया था कि नदी में मगरमच्छ नहीं बल्कि घड़ियाल है जो कि इन्सान के लिए ख़तरा नहीं हैं .
अब रिहायशी इलाके में खतरनाक मगरमच्छ की मौजूदगी ने जिला प्रशासन की कार्यवाही और वन विभाग की जांच पर सवाल उठा दिए हैं | अहम सवाल यही है अगर एक विशालकाय मगरमच्छ अयोध्या शहर के रिहायशी इलाके में घूम रहा है तो क्या इसके परिवार के और सदस्य नदी में मौजूद नहीं है | अगर ऐसा है तो जाहिर तौर पर यह एक बेहद खतरनाक संकेत हैं और सरयू नदी में स्नान करने वाले तमाम श्रद्धालुओं की जान के लिए खतरा हैं |
Published on:
25 Sept 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
