23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग ब्रेकिंग : अयोध्या में सरयू किनारे मिला विशाल मगरमच्छ,डर से सहमे लोग

खबर के मुख्य बिंदु - - अयोध्या के शहरी इलाके से जुड़े रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास घूम रहा था मगरमच्छ - लगभग 8 फीट का है विशाल मगरमच्छ रात के अँधेरे में शिकार की तलाश में घुसा इंसानी आबादी में - बड़ा सवाल अगर सरयू नदी में मौजूद हैं और मगरमच्छ तो कैसे सुरक्षित होंगे श्रद्धालु - पत्रिका ने 2 माह पहले खबर प्रकाशित कर नदी में मगरमच्छ होने की दी थी जानकारी

2 min read
Google source verification
Crocodile found on banks of Saryu River in Ayodhya

बिग ब्रेकिंग : अयोध्या में सरयू किनारे मिला विशाल मगरमच्छ,डर से सहमे लोग

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में बहने वाली पवित्र सरयू नदी में स्नान करने वाले तमाम श्रद्धालुओं पर खतरा मंडरा रहा है | वजह है सरयू नदी में खौफनाक मगरमच्छों की मौजूदगी, इस मामले का खुलासा मंगलवार की देर शाम तब हुआ जब सरयू तट के किनारे स्थित रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास एक विशालकाय मगरमच्छ को इलाके के लोगों ने देखा | इस मामले की खबर आनन-फानन में तमाम लोगों तक पहुंच गई और उस स्थान पर अंधेरा होने के बावजूद तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई | मामले की जानकारी नया घाट पुलिस चौकी को भी दी गई जिसके बाद अलसुबह वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस विशाल मगरमच्छ को पकड़ लिया |

ये भी पढ़ें - बड़ी खबर : अखिल भारतीय मुस्लिम फोरम का एक डेलिगेशन पहुंचा अयोध्या संतों से की मुलाक़ात, निर्मोही अखाड़े के दावे को बताया मज़बूत


मिली जानकारी के मुताबिक सरयू घाट के किनारे स्थित मीरापुर दोआबा में यह विशाल मगरमच्छ पाया गया ,जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट बताई जा रही है | यह खतरनाक जानवर रिहायशी इलाके में घूमता हुआ पाया गया | जिसके बाद तत्काल पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने इस मगरमच्छ को रेस्क्यू किया | बताते चलें कि इससे पहले भी सरयू नदी में मगरमच्छ मौजूद होने की खबर पत्रिका ने प्रकाशित की थी ,लेकिन उसके बाद वन विभाग की विशेष टीम ने जांच कर बताया था कि नदी में मगरमच्छ नहीं बल्कि घड़ियाल है जो कि इन्सान के लिए ख़तरा नहीं हैं .

ये भी पढ़ें - इस बार अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में बनेगा फिर से नया वर्ल्ड रिकार्ड,अयोध्या में 10 स्थानों पर होंगे भव्य रंगारंग कार्यक्रम और भजन संध्या


अब रिहायशी इलाके में खतरनाक मगरमच्छ की मौजूदगी ने जिला प्रशासन की कार्यवाही और वन विभाग की जांच पर सवाल उठा दिए हैं | अहम सवाल यही है अगर एक विशालकाय मगरमच्छ अयोध्या शहर के रिहायशी इलाके में घूम रहा है तो क्या इसके परिवार के और सदस्य नदी में मौजूद नहीं है | अगर ऐसा है तो जाहिर तौर पर यह एक बेहद खतरनाक संकेत हैं और सरयू नदी में स्नान करने वाले तमाम श्रद्धालुओं की जान के लिए खतरा हैं |

अयोध्या में दुर्गा पूजा दशहरा में सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध नयी परम्परा न शुरू करने और उत्तेजक गाना बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश