23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya News : राजा राम की नगरी में लंदन की टेम्स और दुबई की मरीना सा आभास देगी पव‍ित्र सरयू, चलेंगे दो क्रूज

सरयू नदी में अब घर जैसे सुविधा के लिए सोलर से चलने वाली हाउस बोट का भी लुफ्त उठाएंगे पर्यटक

2 min read
Google source verification
पर्यटकों के लिए आकर्षक होगा अयोध्या का क्रूज

पर्यटकों के लिए आकर्षक होगा अयोध्या का क्रूज

अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए एक और बड़ी योजना तैयार हो रही है। इसमें पर्यटक सरयू नदी की जलधारा में बैठ कर लंदन की टेम्स और दुबई की मरीना सा लुफ्त उठा सकेंगे।

सरयू नदी में पहला क्रूज उतारेगी अयोध्या क्रूज लाइंस

इसके लिए दिल्ली की संस्था एम/एस गैलेक्सी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अयोध्या क्रूज लाइंस कंपनी के नाम से नगर निगम अयोध्या और पर्यटन विभाग के साथ इस योजना की शुरुआत करने जा रही है।

2 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा स्टेशन

अयोध्या में राम कथा पार्क के बगल सरयू नदी के तट पर 2 एकड़ भूमि का चयन कर कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। कंपनी के इंजीनियरों का दावा है कि जनवरी तक इस योजना की शुरुआत हो जाएगी।

गुप्तारघाट पर अलखनंदा भी उतरेगी क्रूज

अयोध्या के सरयू नदी में कुछ संचालन के लिए अब दो बड़ी कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक तरफ गुप्तार घाट के पास अलकनंदा कंपनी रामायण क्रूज़ निर्माण की तैयारी में जुटा हुआ है।

पुष्पक विमान के नाम से चलेगी क्रूज

तो वहीं दूसरी तरफ अब अयोध्या के राम घाट क्षेत्र स्थित सरयू के किनारे दुबई जैसे देशों में क्रूज का संचालन कर रही कंपनी अब सरयू घाट पर अयोध्या क्रूज लाइंस के द्वारा पुष्पक विमान क्रूज़ तैयार किया जा रहा है।

क्रूज में रेस्टोरेंट जैसी होगी सुविधा

जिसमे में बैठने के बाद पर्यटक रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं का भी आनंद प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही अयोध्या लाइंस कंपनी हाउसबोट का भी संचालन करेगा। जिसमें घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

अयोध्या क्रूज लाइंस के अधिकारियों ने किया सर्वे

अयोध्या पहुंचे अयोध्या क्रूज लाइंस के मेंबर मनोज कुमार बताते हैं कि हम लोग पहले भी दुबई में और गोवा में भी क्रूज का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसा देखा गया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा होने वाला है।

क्रूज के साथ चलेगी हाउस बोट

जब अयोध्या टूरिस्ट आते हैं तो उन्हें तो उनके लिए कोई ऐसा स्थान अयोध्या में नहीं है उसके लिए हम लोगों ने यहां प्लान किया है लगभग 150 पैसेंजर की ए सी दार दो क्रूज़ चलाया जाएगा। और 10-10 कमरों के दो हाउसबोट को भी लेकर आ रहे हैं।

पर्यटकों के लिए आकर्षक होगा अयोध्या का क्रूज

जो यहां का आकर्षण बढ़ाएगी और इसके अंदर बैठने के बाद लोगों के लिए नाश्ता और भोजन फ्री होगा। वही बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा इस जमीन की एनओसी कंपनी को मिल गई है और नगर निगम के साथ एक अनुबंध कर जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू करेंगे जिसके लिए पहले ही क्रूज का ऑर्डर दे दिया गया है।