18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : सरयू में बढ़ से खतरे में श्मशान, घाटों के सीढ़ियों पर किया जा रहा अंतिम संस्कार

सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने से मकान और शमशान दोनों खतरे में है हालांकि प्रशासन बाढ़ से बचने के लिए तैयारी की है।  

less than 1 minute read
Google source verification
अंतिम संस्कार की वैकल्पिक व्यवस्था होगा बंद

अंतिम संस्कार की वैकल्पिक व्यवस्था होगा बंद

Ayodhya : सरयू नदी के जलस्तर में उफान आने के बाद अयोध्या के रामघाट क्षेत्र स्थित श्मशान घाट जलमग्न हो गया है। जिसके द्वारा दूरदराज से आने वाले लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार अब घाट की सीढ़ियों पर कर रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही अयोध्या नगर निगम निर्माणाधीन स्थाई श्मशान घाट पर लोगों के अंतिम संस्कार करने के लिए खोल दिया है। और अब अयोध्या आने वाले लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नए स्थल पर कर रहे हैं.

अयोध्या में चल रही अंतिम संस्कार की वैकल्पिक व्यवस्था होगा बंद

अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पर शव दाह किया जा रहा है उस स्थान पर पानी आ गया है और वह डूब क्षेत्र में है और एक विकल्प व्यवस्था के रूप में अंतिम संस्कार की परंपरा चली आ रही है कालांतर में उस स्थान पर अंतिम संस्कार का कार्य बंद किया जाना है।

अयोध्या में आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस होगा अंतिम संस्कार स्थल

बरसात का पानी भर जाने के कारण शव दाह की व्यवस्था पुराने बैकुंठ धाम के पास हो रहे नए श्मशान घाट निर्माण स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है वहां पर लोगों को सूखे में जल के समीप अच्छी तरीके से शव दाह की व्यवस्था का प्रयास किया गया है और जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। और लोगों को एक अच्छी व्यवस्था कद तहत प्रदूषण फ्री, बिजली से जलाने की व्यवस्था, लकड़ी से जलाने की व्यवस्था, गौकास्ट से जलाने की व्यवस्था मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग