21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी हाइवे पर कार में मिला युवक का शव, पत्नी बोली 3 लोगो ने की हत्या

बाराबंकी की सराय बाईपास कनारे पलटी बड़ी कार में एक युवक का शव मिलने के बाद पत्नी ने 3 लोगों के खिलाफ लगाया गंभीर आरोप

2 min read
Google source verification
पति के मौत पर पत्नी ने थाने में दी तहरीर

पति के मौत पर पत्नी ने थाने में दी तहरीर

बाराबंकी में बदोसराय बाईपास के किनारे एक कार में युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस इस घटना को हादसा मान रही थी।

परिजनों ने तीन पर लगाया हत्या का आरोप

लेकिन परिजनों ने इस घटना को 3 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

हाईवे के किनारे पलटी हुई कार में मिला शव

बाराबंकी के कोतवाली का कस्बा टिकैतनगर के बदोसराय बायपास मार्ग स्थित आरा मशीन के बगल कुछ ग्रामीणों की नजर सड़क के किनारे एक पलटी हुई कार पर पड़ी

कार में सवार थे 4 लोग

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तो देखा कि कार में पीछे की सीट पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस की छानबीन में पता चला कि कार अचानक पलट गई थी उस पर 4 लोग सवार थे।

कार सवार तीन युवकों की गायब होना संदिग्ध

लेकिन कार पर सवार तीन अन्य लोग कहां गए इसका कोई नहीं बता पाया। कार में मिले युवक के शव की पहचान कोतवाली टिकैतनगर के निवासी संतोष वर्मा के रूप में हुई।

पति को जबरन कार में बैठाकर ले गए थे तीन युवक

सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ पहुंचे युवक की पत्नी राधा ने बताया कि बगल गांव के 3 लोग उसके पति को जबरन कार में बैठाकर ले गए थे।

पति के मौत पर पत्नी ने थाने में दी तहरीर

इस मामले में पत्नी ने देर शाम थाने में तहरीर दी है कि उसके पति संतोष को बगल के गांव निवासी सोनी वर्मा, संजय वर्मा और मोंटी वर्मा जबरन अपने साथ कार में बैठा कर ले गए थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस

पत्नी ने उन तीनों युवकों पर पति की हत्या कर शव को कार में छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग