
अयोध्या : जनपद के शहरी क्षेत्र से सटे दर्शन नगर इलाके में रसूलाबाद रोड पर सरपत की झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है | युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान उत्तर पश्चिम दिल्ली के रहने वाले प्रदीप कुमार के रूप में हुई है | युवक की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ,युवक के शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं पाया गया है | वहीं युवक का शव मिलने के बाद अयोध्या कोतवाली की पुलिस ने दिल्ली के प्रेम नगर थाने से संपर्क कर युवक की तहकीकात करने का प्रयास शुरू कर दिया है | प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या सुरेश कुमार पांडे के मुताबिक 72 घंटे बाद चौका पंचनामा कराया जाएगा, युवक की मौत कैसे हुई अभी तक की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह युवक देर शाम रसूलाबाद रोड पर स्थित एक ही भट्टे के पास घूम रहा था | भट्टे के मुंशी ने भी यह जानकारी दी युवक 2 दिन से इस पूरे इलाके में घूम रहा था और पागल लग रहा था | युवक के ईंट चट्टे में कुछ तलाश भी कर रहा था | मुंशी ने भी उसे डांट कर भगा दिया था ,जिसके बाद युवक का शव सड़क के किनारे सरपत में पाया गया है | सवाल यह उठ रहा है कि दिल्ली का रहने वाला युवक आखिरकार रसूलाबाद गांव में कैसे पहुंच गया |
Published on:
06 Sept 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
