scriptCovid प्रोटोकॉल में गांव की सरकार पर फैसला आज | Decision on village government in Covid protocol today | Patrika News

Covid प्रोटोकॉल में गांव की सरकार पर फैसला आज

locationअयोध्याPublished: May 02, 2021 08:49:29 am

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या जनपद में 11 मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई गणना

Covid प्रोटोकॉल में गांव की सरकार पर फैसला आज

Covid प्रोटोकॉल में गांव की सरकार पर फैसला आज

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. Covid प्रोटोकॉल के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना आज सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के तहत प्रारंभ हुआ। जनपद में मुख्यालय सहित 11 स्थानों पर मतगणना किया जा रहा है। जिसमे 40 जिला पंचायत सदस्य, 1004 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 794 ग्राम प्रधान, 10012 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर नतीजा आएगा।
कोविड प्रोटोकॉल के बीच आज गांव की सरकार पर फैसले घड़ी है। देर शाम तक जिसका नतीजा सामने होगा। अयोध्या जनपद में 11 मतगणना केंद्रों को बनाया गया जिसके तहत मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए। इस दौरान सभी मतगणना स्थल पर covid हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। मतगणना स्थल में मसौधा ब्लाक के लिए गुरु नानक अकैडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज, पूरा ब्लॉक मतगणना के लिए बच्चू लाल इंटर कॉलेज, सोहावल ब्लॉक के लिए आरडी इंटर कॉलेज, मया ब्लॉक के लिए द्वापर विद्यापीठ इंटर कॉलेज, बीकापुर ब्लॉक के लिए भारती इंटर कॉलेज, तारुन ब्लॉक के लिए अनंत इंटर कॉलेज खपराडीह, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के लिए सार्वजनिक इंटर कॉलेज रनापुर, अमानीगंज ब्लाक के लिए मां वैष्णो देवी नकछेद तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज कोटिया, मिल्कीपुर ब्लाक के लिए डीआरपीजी कॉलेज सेवरा, रुदौली ब्लाक के लिए शिव शंकर सिंह स्मारक महाविद्यालय गोडखरा करीमपुर, मवई ब्लॉक के लिए पीस कन्वेंट स्कूल मवई में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जा रही है। जिलाधिकारी अनुज झां के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतगणना की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है। यह प्रक्रिया मतगणना समाप्त होने तक चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो