26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विहिप ने उठाई रामायण कालीन रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने की मांग

शरद शर्मा में कहा कांग्रेस लगातार रामसेतु को तोड़ने के लिए साजिश कर रही है। जब कि यह धर्म का अधर्म पर विजय का प्रतीक है।

2 min read
Google source verification
विहिप ने उठाई रामायण कालीन रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने की मांग

विहिप ने उठाई रामायण कालीन रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने की मांग

अयोध्या. भगवान रामलला के भव्य मंदिर बन रहा है ऐसे में अब रामायण काल मे बने रामसेतु
पर कांग्रेस के द्वारा साजिश करने का आरोप लगाते हुए। विश्व हिन्दू परिषद ने रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग उठाई है। विहिप पर मीडिया प्रभारी शरद ने कहा कांग्रेस ने रामसेतु को तोड़ने का प्रयास किया जिसकी वजह से आज कांग्रेसी खत्म हो गई है कांग्रेस की मानसिकता हमेशा अलग रही और कांग्रेस ने रामसेतु और भगवान राम को काल्पनिक बताया अब देश हित में काम करने वाली सरकार है। लोगों की भावना का सम्मान करें लाखो वर्ष प्राचीन रामसेतु का संरक्षण और संवर्धन हो साथ ही रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करें।

रामायण कालीन रामसेतु हो राष्ट्रीय धरोहर

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि रामसेतु ऐसी धरोहर है जो लाखो वर्ष प्राचीन है रामसेतु सामाजिक समन्यव और वीरता विजय का प्रतीक है त्रेता युग में भगवान राम ने ऐसे लोगों से राम सेतु का निर्माण कराया जो भिन्न प्रकार के थे। उन्होंने कहा कि आज बिल्डिंग,पुल बनते हैं और गिर जाते हैं लेकिन ऐसे पुल का निर्माण भगवान ने कराया जिस पर राम नाम लिखने से ही पुल तैर गया और आज भी अस्तित्व में है लंका पर विजय प्राप्त कर शौर्य का प्रतीक रामसेतु था कांग्रेस पर भड़कते हुए शरद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने लाखो वर्ष प्राचीन रामसेतु को तोड़ने का काम किया भगवान राम का जो सेतु था वह सुरक्षित है लेकिन कांग्रेस खत्म हो गई। शरद शर्मा ने कहा कि रामसेतु को आज संरक्षित करने की जरूरत है समाज कि लोग वहां पर जाएं उसको देखें और अपने पूर्वजों का स्मरण करें शरद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सदैव भगवान राम को काल्पनिक मानती रही लोगों को भ्रमित करती रही आज सरकार जो काम कर रही है वह देश हित में कर रही है ऐसी सरकार से मेरा निवेदन है कि रामसेतु को राष्ट्र की धरोहर घोषित करें।

रामसवतु संरक्षण करे सरकार : राजू दास

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि संतो की इच्छा है कि रामसेतु राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो आम जनमानस से इसको जोड़ा जाए पुरातत्व विभाग जिस बिल्डिंग का कोई भी अस्तित्व नहीं उसका भी संरक्षण करती है जबकि रामसेतु का वर्णन शास्त्रों में है राम सेतु का रामायण में भी जिक्र है राजू दास ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने हलफनामा दायर किया भगवान राम को काल्पनिक मानते हुए राम सेतू पर सवाल उठाया राजू दास ने केंद्र सरकार पर आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और अमित शाह के नेतृत्व में रामसेतु का संरक्षण हो राजू दास ने देश भर के समाजसेवी संस्थाओं से निवेदन किया है कि रामसेतु को संरक्षित करके संरक्षण दिया जाए साथ ही रामसेतु को भव्यता और दिव्यता प्रदान की जाए संतो की इच्छा है कि करोड़ों वर्ष पूर्व बनी हुई चीज आज भी भारत के पास है सरकार को इसे विश्व के पटल पर स्थापित करना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग