13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा जो अपने बाप चाचा का नही वो मायावती का कैसे होगा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान 2014 में थी मोदी लहर अब होगी सुनामी

2 min read
Google source verification
ayodhya

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा जो अपने बाप चाचा का नही वो मायावती का कैसे होगा

अयोध्या : जो अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव के नहीं हुआ तो वो बुुआ मायावती के कैसे होंगी उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के नंदौली गांव स्थित कुटी बाग में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि हमने स्वर्गीय अशोक सिंघल के मार्गदर्शन में काम किया है। यह चुनाव सांसद बनाने के साथ देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी है। जिसके लिए सबको अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा कमल खिलाने की जरूरत है यह भगवान राम की पावन भूमि है भाजपा ने अपने एजेंडे में कश्मीर से धारा 370 हटाने एवं अयोध्या में भगवान श्री राम जी की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कराए जाने का संकल्प लिया है इस बार सरकार बनते ही इसे सरकार पूरा करेगी। इस समय पूरे प्रदेश में सपा समाप्त पार्टी, बसपा बिल्कुल समाप्त पार्टी तथा कांग्रेस तो पहले से ही समाप्त हो चुकी है। अबकी बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी और रायबरेली में भी कमल खिलेगा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा उन्होंने कहा कि पूरे देश में 2014 में मोदी लहर थी किन्त्तु अबकी बार सुनामी है। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को नरेंद्र मोदी का प्रतीक मानकर आप लोग मतदान करिए सीमा पर हो रहे नापाक हरकतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया है, आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का काम किया गया है ।अब की बार फाइनल स्ट्राइक करने की जिम्मेदारी आप सब सम्मानित मतदाताओं की है ।उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा वार करते हुए कहा कि जब वह अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव के नहीं हुई तो भला अपनी बुआ मायावती के कैसे हो जाएंगे। उन्होंने मौजूद भीड़ का आवाहन करते हुए कहा कि 6 मई मतदान का दिन तथा 23 मई सपा बसपा कांग्रेस गई का दिन होगा। उन्होंने कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंगा स्नान का जिक्र करते हुए कहा कि दलितों का सबसे ज्यादा सम्मान सफाई कर्मचारियों के चरण धोकर प्रधानमंत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की दूसरी पारी की शुरूआत होते ही 70 सालों में जो भ्रष्टाचार हुआ है। उसकी रिकवरी शुरू होगी तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार की दूसरी पारी की शुरूआत होते ही 70 सालों में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी रिकवरी शुरू होगी तथा भ्रष्टाचारियों को जेल में भेजने की शुरुआत होगी। उन्होंने कहां की अबकी बार की लड़ाई निर्णायक लड़ाई होगी सपा बसपा और कांग्रेस का बस चले तो कश्मीर को थाली में सजाकर पाकिस्तान को सौंप दें।