
नाका हनुमान गढ़ी के पास छतिग्रस्त पूजा पंडाल।
Ayodhya Storm: सोमवार शाम लगभग सात बजे आए चक्रवाती आंधी तूफान व बरसात ने भारी तबाही मचाई। किसानों की खेतों में तैयार धान व गन्ना की फसल गिर गई। वहीं, कई स्थानों पर सजे दुर्गा पूजा पंडाल भी धराशाई हो गए। तूफान के कारण कुछ स्थानों पर टीन शेड उखाड़ कर दूर जा गिरे। इतना ही नहीं, यह तूफान जानलेवा भी साबित हुआ। रास्ते में फंसे एक राहगीर पर पेड़ की डाल गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक राहगीर दयाशंकर तिवारी पुत्र देवनारायण तिवारी ग्राम अलावलपुर, थाना पूराकलंदर का निवासी था। यह हादसा कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के अचारी सगरा के पास हुआ। उधर, नवरात्रि के चलते सजे माता के कई पंडाल भी छतिग्रस्त हो गए। नाका हनुमान गढ़ी के पास बना दुर्गा पंडाल धराशायी हो जाने से जाम लग गया। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर भीड़ को नियंत्रित किया।
ग्रामीण क्षेत्रों से भी दुर्गा पंडालों को नुकसान पहुंचने के समाचार मिले हैं। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में पेड़ गिरने और डाल टूटने से काफी नुकसान हुआ है। धान व गन्ने की फसल तेज हवा में गिर गई है। सोहावल तहसील क्षेत्र में किसानों की फसल गिरने की सूचना है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी ने बिजली आपूर्ति में भी व्यवधान डाला। कुछ स्थानों पर सोमवार शाम बाधित हुई बिजली मंगलवार सुबह तक बहाल नहीं हो पाई थी। नगर में कई मोहल्ले में लोगों के घरों व दुकानों के टीन शेड उड़ गए। जनपद में एक मौत के अलावा अन्य किसी भी क्षेत्र से किसी के घायल होने या मृत्यु की सूचना नहीं है।
Published on:
17 Oct 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
