20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 108 कलश में हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे रामभक्त, जाने फिर क्या हुआ

दिल्ली से 108 से अधिक रामभक्त हरिद्वार से गंगाजल के कलश को ट्रस्ट को समर्पित किया है।

2 min read
Google source verification
राम मंदिर की पवित्रता के लिए हो गंगा जल का प्रयोग

राम मंदिर की पवित्रता के लिए हो गंगा जल का प्रयोग

राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा से पहले गंगा जल से धुलाई करने के लिए आज हरिद्वार से 108 कलश में गंगाजल को लेकर राम भक्त अयोध्या पहुंचे। जिसे राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित किया है।

गाजे-बाजे के साथ कलश को लेकर पहुंचे राम जन्मभूमि

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था के द्वारा 108 से अधिक राम भक्तों का जत्था अयोध्या चलो कार्यक्रम के तहत हरिद्वार से निर्मल निर्मल पवित्र गंगाजल 108 कलश में लेकर पहुंचे है। जहां अशर्फी भवन के निकट राम भवन से बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां सभी कलश को राम मंदिर के लिए ट्रस्ट को समर्पित किया।

राम मंदिर की पवित्रता के लिए हो गंगा जल का प्रयोग

संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी है कि आज दिल्ली से इंद्रप्रस्थ संजीवनी सामाजिक संस्था के माध्यम से 108 से अधिक लोग आज दिल्ली से आए हुए हैं जो भी अपने साथ 108 गंगाजल का कलश लेकर आए हुए हैं या हरिद्वार की ब्रह्म कुंड का पवित्र जल है और हमारी कामना है कि जो मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है उसकी श्रद्धा और पवित्रता और बड़े इसके लिए राम मंदिर दीवारों कि पत्थरों पर या मंदिर निर्माण में होने वाले अन्य कार्यों में भी इस जल का उपयोग किया जाए।वहीं कहा कि हम चाहते हैं कि इस जल से पूरे मंदिर का अभिषेक किया जाए। और आज मै गंगा चाहती हैं प्रभु राम के चरणों को स्पर्श करने के लिए सिर्फ माध्यम हम लोग बने हैं।

राम मंदिर में होगा गंगाजल का छिड़काव

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे गोपाल जी राव ने कहा कि हरिद्वार से गंगा जी का जल किस कलश को लेकर आए हैं हम सीता कूप में भी डालेंगे। और मंदिर परिसर के चारों ओर और मंदिर के अंदर भी जल का छिड़काव किया जाएगा। भगवान राम का जन्म स्थल पवित्र है ही लेकिन जब गंगाजल समर्पित किया जाएगा तो यहां की शक्ति बढ़ती है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग