18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर निर्माण से पहले जाने किन सुविधाओं से तैयार हो रहा राम जन्मभूमि परिसर

मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन कार्यों का हुआ निरीक्षण

2 min read
Google source verification
70 एकड़ परिसर में गूंजे की रामधन

70 एकड़ परिसर में गूंजे की रामधन

श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचते ही राम भक्तों को भगवान राम की धुन सुनाई देगी। तो वही कड़ी सुरक्षा की निगरानी में भगवान रामलला का भव्य दर्शन भी श्रद्धालु कर सकेंगे।

परिसर में जाने के लिए लगाया जा रहा साइन पट्टिका

उसके साथ परिसर में अन्य मंदिरों की जानकारी के लिए साइन पट्टिकाओं को भी लगाया जाएगा।

कुछ ऐसी ही योजना को लेकर आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन मंथन किया गया।

साउंडप्रूफ होगा राम जन्मभूमि का परिसर

राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है तो वही पूरे परिसर को साउंड प्रूफ बनाए जाने की योजना टेस्ट तैयार कर रहा है।

राम जन्मभूमि परिसर में घुसते ही भक्तों को राममय होने का सुखद एहसास होगा।

मंदिर निर्माण के कार्यो का लिया जायजा

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने जानकारी दी कि आज मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों के साथ परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

परिसर में बनाए जा रहे कई अलग-अलग भवन

भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के साथ परकोटे का निर्माण यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण बिजली आपूर्ति के लिए बनाए जा रहे सब स्टेशन सहित अन्य कार्यों पर संतुष्ट दिखे।

70 एकड़ परिसर में गूंजे की रामधन

वहीं एलएंडटी कार्यालय विश्वामित्र में कार्यों पर मंथन शुरू हुआ तो सबसे पहले ध्वनि प्रसारण योजना पर विचार हुआ किन किन स्थानों पर साउंड लगाए जाएंगे।
70 एकड़ की परिसर में कैसे गूंजेंगी राम धुन जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

श्रद्धालुओं के लिए साइन पट्टिका देंगे संकेत

तो वही परिसर में साइन पट्टिकाओं को कैसे लगाया जाएगा। परिसर में श्रद्धालु जिन मार्गों से रामलला का दर्शन करने मंदिर जाएंगे या यात्रियों को कहां पर सामान रखने की सुविधाएं की गई है।

सीसीटीवी कैमरे से होगी यात्रियों की निगरानी

इसके साथ ही परिसर की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे कहां-कहां लगाए जाएंगे किन-किन स्थानों पर कैमरे लगाए जाने आवश्यक है। इन पर मंथन किया गया जिसमें सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे एलईडी स्क्रीन

वही बताया कि विजुअल सिस्टम मंदिर में भगवान की आरती और परिसर में बने के दृश्य को भी दिखाया जाएगा। जिससे परिसर में आने वाले श्रद्धालु दर्शन मार्ग पर ही स्क्रीन के माध्यम से रामलला का दर्शन कर सकेंगे।

जिसे यात्री के दर्शन मार्ग सहित यात्री सुविधा केंद्र पर भी व्यवस्थाएं की जाएंगी इसकी भी चर्चा आज के इस बैठक में की गई।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर हुआ मंथन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को कैसी व्यवस्था दी जा रही है।

राम जन्मभूमि के बाद एयरपोर्ट का भी किया गया निरीक्षण

इसको लेकर अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया गया है जिसमें जन्मभूमि पथ सहित श्री राम एयरपोर्ट के कार्यों को भी देखा गया।

अलग-अलग साधनों से आसानी से पहुंच सकेंगे भक्त

तो वहीं कहा कि मंदिर निर्माण पूरा होने के साथ ही अयोध्या में यात्रियों को वह तमाम सुविधाएं भी मिली लगेगी। जिसके माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले राम भक्त आसानी से अयोध्या पहुंचेगे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग