सावन में शिव की आराधना करने से होता है कल्याण रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सावन का महीना भगवान शंकर का महीना होता है सावन में पढ़ने वाले सोमवार को शिव भक्तों को पूजन अर्चन करना चाहिए सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन है भगवान शिव का दिन होने के कारण से सभी भक्तों को प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए अर्चन करनी चाहिए सोमवार के दिन पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है सावन माह में कावड़ भी पड़ता है प्रतिष्ठित शिव मंदिर में शिव भक्तों पर जल चढ़ाते हैं शिवजी की भक्ति करेंगे अपने कल्याण के लिए परिवार के कल्याण के लिए सभी का इच्छा रखेंगे जो भी मांग करेंगे शिवभक्त उनकी इच्छा के अनुसार उनको प्राप्ति मिलेगी सोमवार के दिन शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है।
सख्त सुरक्षा के बीच अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि सरयू घाट पर बड़ी संख्या में शिव भक्त आते हैं सरयू के घाटों से जल लेते हैं और शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है सरयू में एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की गई है लोकल स्तर पर गोताखोर और नावें लगाई गई हैं सरयू के घाटों पर बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने के लिए निवेदन किया जा रहा है खतरनाक स्थानों पर स्नान करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है मंदिरों में आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं की गई हैं ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रूट डायवर्जन किए गए हैं श्रद्धालुओं को आने में कोई प्रबंध ना हो इसके व्यवस्थाएं की जा रही है