19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर खुलते ही दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालू, भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी पहुंचे अयोध्या

Ayodhya News: अयोध्या में मंगलवार को नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने के भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों की कतार लग गई थी। आलम ये है कि सुरक्षा को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ही रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_yogi_reached_ayodhya.jpg

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे।

अयोध्या में मंगलवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हाल ये हो गया कि वहां मौजूद प्रशासन को लोगों को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। रामलला के दर्शन के लिए भारी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे। वहां पर उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा- निर्देश भी दिए। वहीं, लखनऊ से अयोध्या जाने वाली स्पेशल बसों को रोक दिया गया है। परिवहन विभाग ने कहा- अगले आदेश तक ये बसें नहीं चलेंगी। इन बसों में ऑनलाइन बुकिंग करा चुके यात्रियों के टिकट कैंसिल करके पैसा रिफंड किया जाएगा।

रामलला के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आए हुए हैं। जैसे ही मंदिर के गेट खुले तो लोगों में अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई। सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों की कतार लग गई थी। इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आए थे और मंदिर में पूजा करने के लिए रुक गए। मंदिर में कतार लगाने वालों में बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हैं।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि भीड़ अभूतपूर्व थी और उन्होंने जिला प्रशासन से उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवस्थाएं जारी रखने का आग्रह किया है। वहीं, रामलला के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने कहा कि भक्त धैर्य रखें, सभी को दर्शन मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: दो कार में जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, महिला सहित 2 घायल


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग