
खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर
अयोध्या की सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने और घटने के कारण कटान बढ़ गया है ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में लोग परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सरयू नदी में स्नान करने वाले घाटों पर खतरा मंडरा रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र में बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके कारण सरयू का पानी अब घाटों की सीढ़ियों की ओर बढ़ रहा है।
खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर
केंद्रीय जल आयोग के जानकारी में बताया गया कि वर्तमान में जलस्तर में 92.130 पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 92.730 माना गया है। यानी 60 सेंटीमीटर ही खतरे के निशान से दूर है। हालांकि लगाए जाने के साथ जल पुलिस की भी तैनाती किया गया है तो वही जिला प्रशासन ने घाटों पर स्थान स्थान पर गहरे पानी में स्नान करने के लिए न जाने की चेतावनी बोर्ड भी लगाया है।
हर दिन 50 हजार श्रद्धालु कर रहे स्नान
सावन माह को लेकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि प्रतिदिन 50000 लोग अयोध्या में सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं। क्षेत्राधिकारी एसपी गौतम के मुताबिक घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किया गया है घाटों पर पुलिस बल के जवान हो गई सरयू नदी में जल पुलिस एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया तो वहीं स्थानीय गोताखोरों को भी अलर्ट किया गया है। घाटों पर साइन बोर्ड लगा गया है और पुलिस जवानों के द्वारा लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकने की अपील की जा रही है।
Published on:
25 Jul 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
