
आयोजन की तैयारी में जुटा संघ और ट्रस्ट
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रद्धालुओं को अयोध्या में आने की अनुमति नहीं होगी। जिसके लिए पहले से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश भर के राम भक्तों को मैसेज के माध्यम से जानकारी देगी। आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय पर प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों संयुक्त बैठक कर आयोजन की तैयारी पर मंथन किया गया।
देशभर में होगा अपना प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे देश में भव्यता के साथ मनाया जाएगा इसके लिए संघ व विश्व हिंदू परिषद की लाखों राम भक्त इस आयोजन को पूरा करने के लिए विशेष अभियान की तैयारी कर रहे हैं अयोध्या में हुए प्रबंधन समिति की आज बैठक में 5 नवंबर को होने वाले अक्षत पूजन के साथ जनवरी में प्राप्त प्रतिष्ठा के दौरान देश के हर मंदिर में आयोजन कराया जाएगा।
आयोजन की तैयारी में जुटा संघ और ट्रस्ट
आज कि बैठक में संघ के सहसर कारवा कृष्ण गोपाल, संरक्षक समिति के सदस्य भैया जी जोशी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पूर्व संगठन महामंत्री रामलाल, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद की मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, ट्रस्ट के सहयोगी गोपाल जी राव रहे। वहीं बैठक के बाद प्रबंध समिति की सभी सदस्य ट्रस्ट के सदस्य व उडुपी पीठाधीश्वर विश्व प्रसन्नतीर्थ और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करने के लिए मणि रामदास छावनी भी पहुंचे।
अभेद्य सुरक्षा के बीच होगा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
वही बैठक के बाद भैया जी जोशी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जिसकी तैयारी की जा रही है।
वहीं अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल की जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन संबंधित चर्चा किया गया है आयोजन के दौरान किस प्रकार से अतिथियों का आगमन होगा और उससे जुड़े हुए जो जरूरी पहलू है उसे पर चर्चा किया गया है कैसे बिना जनता को असुविधा पहुंचा कार्यक्रम को किस तरह से संपन्न कराया जा सकता है और इस दौरान सुरक्षा की भी कोई चूक न हो इस पर मंथन किया जा रहा है। वही बताया कि पूरा प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान लगभग तीन दिनों तक वीवीआईपी मूवमेंट अधिक होंगे इसके लिए अयोध्या में केआने वाले श्रद्धालुओं पर रोक रहेगी जिस पर ट्रस्ट विचार कर रहा है कुछ दिन पहले ही ट्रस्ट के तरफ से यह मैसेज जारी किया जाएगा। बताया कि 3 दिन यदि श्रद्धालुओं के अयोध्या आगमन को रोकते हैं तो होने वाले आयोजन को सुविधापूर्ण संपन्न कराया जा सकता है क्योंकि इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट बहुत ज्यादा होगा इसके साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो आगमन होगा उसमें सुरक्षा की कोई चूक नहीं होनी चाहिए उसके लिए जो जरूरी निर्णय लिया जाना होगा बोल दिया जाएगा। वही प्राण प्रतिष्ठा सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार किया जा रहा है इसके साथी अयोध्या की सुरक्षा को लेकर लगातार मीटिंग भी हो रही है।
Published on:
23 Oct 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
