
Suresh Das
अयोध्या . गोरखपुर में गोरक्ष पीठ में हुए संत सम्मेलन में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर संतों के बीच विशेष चर्चा हुई . दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास इस सम्मलेन में शामिल होने के बाद वापस अयोध्या पहुंचे . अयोध्या में पत्रिका टीम से बात करते हुए दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने बताया कि गोरखपुर में साकेतवासी महंत दिग्विजयनाथ तथा महंथ अवैद्यनाथ केपुण्यतिथि के मौके पर देश के कोने कोमे से संत गोरखपुर पहुंचे था जहां संतों ने साकेतवासी संतों को श्रधांजलि अर्पित की . वहीँ श्रद्धांजलि सभा में ही संतों ने अयोध्या में भव्य राम अन्दिर निर्माण को लेकर भी गहन मंत्रणा की . महंत सुरेश दास ने बताया कि मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में संतों ने कहा कि अब भाजपा पूर्ण बहुमत में है केंद्र में और राज्य में बीजेपी की सरकार है .5 दिसंबर से प्रतिदिन राम मंदिर मामले की सुनवाई होनी है कोर्ट से जो भी फैसला आएगा हम मानने को तैयार हैं लेकिन फैसला आने में देरी होती है तो भाजपा कानून बना कर मंदिर निर्माण कराए क्योंकि मोदी सरकार ने वादा किया था कि जब पूरे देश में पूर्ण बहुमत हो जाएगा तो मंदिर निर्माण करेंगे अब उनकी पूर्ण बहुमत सरकार हो चुकी है राम मंदिर निर्माण को लेकर अब किसी भी प्रकार का बहाना नहीं चलेगा . 2019 से पहले राम जन्मभूमि का निर्माण शुरू कराएं नहीं तो अभी हमारा आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है हम फिर से राम जन्मभूमि का आंदोलन करेंगे क्योंकि अब हिंदू जनता हमारे साथ हैं हम लोग बीजेपी के साथ इसलिए हैं क्योंकि वह राम जन्मभूमि मंदिर बनाने की बात कहती आई है जो राम मंदिर का निर्माण कराएगा हम उसका साथ देंगे . बीजेपी का साथ भी इसी शर्त पर है कि वह दुनिया भर के हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के मंदिर को बनवायेगे अगर ऐसा नही हुआ तो 2019 से पहले संत समाज बड़ा निर्णय लेगा .
Published on:
12 Sept 2017 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
