
करोड़ों खर्च के बाद भी सरयू नदी में बह रहा गंदा पानी
अयोध्या : लॉकडाउन के कारण भले ही देश की पवित्र नदियाँ साफ सुथरी हो गई हो लेकिन अयोध्या की सरयू नदी में आज भी गंदा पानी बहता दिखाई दे रहा है। जब कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने नमामि गंगे योजना के तहत करोड़ों खर्च भी कर चुके हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी को दिखाई नही दे रहा है। जिसको लेकर संतों में नाराजगी है जल्दी इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से करेंगे
कोरोना के कारण देश भर हुए लॉक डाउन से बंद हुई फैक्टरियों, कारखानों से निकले वाले गंदा पानी नदियों में जाना बंद हो गई जिसके कारण नदियों ल पानी साफ दिखाई देने लगा लेकिन राम नगरी अयोध्या में आज भी सरयू नदी का पानी साफ नही हो सका जिसका कारण है अयोध्या गंदे नाले का गंदा पानी सरयू नदी में गिराए जा रहे हैं इसको रोकने के लिए प्रदेश की सरकार ने करोड़ों रुपये की योजना भी दी और खर्च भी हुए आज भी गंदा पानी सरयू में गिरता नजर आ रहा है। अभी तक कोई भी अधिकारी न ही इस योजना के बारे में जानकारी ली और न ही सरयू में गिर रहे गंदा पानी दिखाई दिया। जिसको लेकर अयोध्या के संतो में नाराजगी है जिसको लेकर जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के संत मुलाकात करेंगे।
मणिराम दास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मुताबिक सरयू नदी स्वच्छ व सुंदर बने इसकी लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यहां के अधिकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं तमाम कोशिशों के बाद सरयू में गिरने वाले नाले को लेकर करोड़ों रुपए की योजना प्रदेश सरकार ने किया लेकिन अधिकारी इस योजना में आए रुपए खर्च कर दिए लेकिन आज भी सरयू नदी में गंदे नाले गिर रहे हैं जिसको लेकर जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायत करेंगे।
Published on:
12 Jun 2020 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
