13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला प्रशाशन की संतों से वार्ता विफल अपना आश्रम नही छोड़ेंगे नेपाली बाबा 

नेपाली बाबा के सानिध्य में पवित्र सरयू नदी के किनारे साधना और तप करने वाले संतो ने अपना आश्रम छोड़ने से इनकार कर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anoop Kumar

Jul 07, 2017

Nepali Baba

Nepali Baba

अयोध्या | सरयू तट के किनारे रहने वाले दर्जन भर से अधिक साधु-संतों को मनाने में जुटे जिला प्रशासन के प्रयास विफल रहे हैं | नेपाली बाबा के सानिध्य में पवित्र सरयू नदी के किनारे साधना और तप करने वाले संतो ने अपना आश्रम छोड़ने से इनकार कर दिया है जिसके कारण जिला प्रशासन के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है | आपको बता दें कि संतों को मनाने के लिए स्वयं जिलाधिकारी फैजाबाद संतोष कुमार राय नदी के कछार में पहुंचे थे और उन्होंने नेपाली बाबा से आग्रह किया था कि वह नदी के बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर चले जाएं लेकिन संतों ने अपना आश्रम छोड़ने से इंकार कर दिया है |

जिला अधिकारी ने कहा संतों की सुरक्षा की दृष्टि से उठाये जायेंगे हर कदम

वहीं जिला प्रशासन ने भी इस प्रकरण को लेकर स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर साधु संत समय रहते आश्रम को खाली नहीं करते हैं तो उनकी जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें उस स्थान से हटाया जाएगा जिसे पानी का जलस्तर बढ़ने पर कोई दुर्घटना ना हो । बताते चलें कि सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण नदी के तराई क्षेत्रों में पानी घुसने लगा है वहीं नदी के किनारे ही लगभग 3 वर्षों से करीब दो दर्जन साधु-संत आश्रम बनाकर भजन पूजन करते हैं | संतों का कहना है कि उन्होंने पहले ही जिला प्रशासन को सूचित किया था किस स्थान पर बंधे का निर्माण कराया जाए लेकिन बंधे का निर्माण ना होने से अब आश्रम को नदी के पानी से खतरा उत्पन्न हो गया है और आश्रम में रहने वाले संतों का कहना है कि वह अपना जीवन त्याग देंगे और सरयू में जल समाधि ले लेंगे लेकिन अपना आश्रम नहीं छोड़ेंगे |

ये भी पढ़ें

image