अयोध्या | सरयू तट के किनारे रहने वाले दर्जन भर से अधिक साधु-संतों को मनाने में जुटे जिला प्रशासन के प्रयास विफल रहे हैं | नेपाली बाबा के सानिध्य में पवित्र सरयू नदी के किनारे साधना और तप करने वाले संतो ने अपना आश्रम छोड़ने से इनकार कर दिया है जिसके कारण जिला प्रशासन के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है | आपको बता दें कि संतों को मनाने के लिए स्वयं जिलाधिकारी फैजाबाद संतोष कुमार राय नदी के कछार में पहुंचे थे और उन्होंने नेपाली बाबा से आग्रह किया था कि वह नदी के बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर चले जाएं लेकिन संतों ने अपना आश्रम छोड़ने से इंकार कर दिया है |