17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : राम मंदिर मामले को लेकर बढ़ी सरगर्मी दशहरा दुर्गापूजा का आयोजन बड़ी चुनौती

खबर के मुख्य बिंदु -- जिला प्रशाशन ने खींचा तैयारियों का खाका,दुर्गा पूक्जा समितियों के साथ की बैठक - बैठक में डीएम एसएसपी ने जारी किये ज़रूरी निर्देश,सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध - नयी परम्परा न शुरू करने और उत्तेजक गाना बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश

2 min read
Google source verification

अयोध्या : आगामी दो माह में अयोध्या के राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर आने वाले संभावित फैसले को लेकर केंद्र और प्रदेश सर्कार के साथ ही जिला प्रशाशन बेहद सतर्क नज़र आ रहा है | बड़ी वजह ये है कि इन्ही दो महीनों में दशहरा दुर्गापूजा जैसे बड़े त्यौहार हैं | ऐसे में इस साल परिस्थितियाँ काफी बदली हुई हैं जिसे लेकर जिला प्रशाशन बेहद सतर्क नज़र आ रहा है | इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दशहरा, दुर्गापूजा के त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दय पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए इससे सम्बन्धित कमेटियों की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं को सुनकर उसके समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करानें के दिए निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त जल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल परम्परागत हो, जहां पर पूर्व में प्रतिमायें व रामलीलाओं का मंचन होता था वहीं पर हो यदि किसी अपरिहार्य स्थिति में कुछ बदलाव करना पड़े तो उसे समितियां प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद ही करें।


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेन्स, मेडिकल कैम्प के साथ-साथ दवा, डाक्टरों की उपलब्धता , पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और फायर यूनिट को विशेष सतर्क रखें। हैण्डपम्पों की मरम्मत, सीवर के टूटे ढ़क्कनों को बदलनें, घाटों पर हाईमास्ट लाइन की व्यवस्था करने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखनें के दिये निर्देश। उन्होनें मंनोरंजन कर अधिकारी को बाजारों में आपत्तिजनक गानों की सीडी व कैसेट बेचे जाने तथा बजाये जाते पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने आपूर्ति विभाग को त्यौहार से पूर्व ही चीनी, तेल, चावल, गेहूँ व अन्य सामाग्रियों का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिस सम्मान से हम माँ की पूजा करेगें उसी सम्मान से विसर्जन भी करें। मूर्तियों की ऊचांई अधिक न रखे, जिससे रास्ते में कोई समस्या न आये। आपत्तिजनक गाने न बजाये। उन्होनें विद्युत विभाग को ढ़ीले तारो को टाइट करने, जर्जर पोलो को बदलने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी श्री झा ने जनपद के विसर्जन स्थलो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, जल पुलिस, गोताखोर, वाटर मोटर बोट तथा जनरेटर के साथ-साथ विसर्जन मार्ग की सड़को को ठीक कराने, पेड़ो व झाड़ियों की छाटाई तथा प्रकाश व्यवस्था को ठीक कराने के निर्देश दिये। बैठक में एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि इस अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता एवं सजगता बरतनी है, अफवाहों पर ध्यान न दें न फैलायें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होनें कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले को बक्शा नही जायेगा। सभी समितियों से अपील की कि लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करें कि शहर को गन्दा न करें। नगर निगम द्वारा सभी पण्डालों को बड़े डस्टबिन दिये जा रहे है, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले। पाॅलीथीन का प्रयोग न करें। बैठक में विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता एवं केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने त्यौहार के दौरान आने वाले समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनने के बाद सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर बैठक कर छोटी से छोटी सभी समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिये।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग