23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive : अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डाक्टर से बोले डीएम शर्म नहीं आती चूस रहे हो गरीबों का खून

खबर के मुख्य बिंदु - -अयोध्या जिला अस्पताल में दलालों की मौजूदगी देख भड़के डीएम अनुज कुमार झा - अस्पताल में मरीजों को बाहर से दवा लिखने पर डाक्टर को लगाई जमकर फटकार - बोले डीएम अगर कल से लिखी बाहर की दवा तो अस्पताल से सीधे भेजूंगा जेल - डाक्टर ने किया वादा अब नही लिखेंगे बाहर की दवा

less than 1 minute read
Google source verification
DM Anuj Kumar Jha inspects district hospital Ayodhya

Exclusive : अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डाक्टर से बोले डीएम शर्म नहीं आती चूस रहे हो गरीबों का खून

अयोध्या : जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीएम अनुज झा डॉक्टरों पर जमकर भड़के यहां तक कह डाला कि तुम लोगों को शर्म नहीं आती तुम लोगों ने शर्म और हया बेच कर रख दी है। तुम लोग इन गरीबों का खून पी रहे हो। डीएम अनुज झा ने डॉक्टरों को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वे गरीब मरीजों के लिए पर्ची पर बाहर की दवा लिख रहे थे। पर्ची पाते ही डीएम अनुज झा डॉक्टरों पर भड़क उठे और जेल भेजने तक की धमकी दे डाली।

ये भी पढ़ें - दर्दनाक : अयोध्या के हैदरगंज इलाके में एक प्रेमिका ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम की ऐसे प्यार के नाम से सिहर उठेंगे आप

डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि अगली बार अगर ऐसा हुआ तो अस्पताल से सीधे जेल भेजेंगे और मुकदमा दर्ज करेंगे। दरअसल आज डीएम अनुज झा बिना किसी को बताए जिला अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल की हकीकत से रूबरू हो गए।ओपीडी में डॉक्टर के पास बैठे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव व मेडिकल स्टोर के दलाल तक मिल गए।यही नहीं गरीब मरीजों को ओपीडी में बाहर की दवा लिखी जा रही थी यह सब डॉक्टरों की हरकत देखकर डीएम अनुज झा भड़क गए और डाक्टरों को खूब खरी-खोटी सुनाई और यहां तक कह डाला कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो वह सीधे अस्पताल से डॉक्टरों को जेल भेजेंगे हालांकि निरीक्षण की सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शासन को पत्र भेजने की भी बात कही है।

ये भी पढ़ें - आखिर कैसे इतने बेरहम होते जा रहे हैं हम,एक मानसिक बीमार महिला पर भी नही आ रहा रहम


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग