
Shri Ram Hospital Ayodhya
अयोध्या : फैजाबाद जनपद में आम जनमानस को मिलने वाली सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए सोमवार को जिले के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों पर और औचक निरीक्षण किया . फैजाबाद जिला प्रशासन की 12 टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों की पीएचसी और सीएचसी पर अचानक पहुंचकर वहां पर मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली . वहीं जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक ने अयोध्या के श्री राम चिकित्सालय में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत की . सोमवार की सुबह सुबह अयोध्या के राजकीय श्री राम चिकित्सालय परिसर में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने पाया कि अस्पताल परिसर में सबसे पहले तो सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई की है . अस्पताल में जगह-जगह पर गंदगी देखकर जिलाधिकारी बेहद नाराज दिखे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन से तत्काल इस व्यवस्था को बदलने के निर्देश दिए . वही ओपीडी में 4 डॉक्टरों की ड्यूटी पर सिर्फ 2 लोगों की मौजूदगी देख जिलाधिकारी भड़क गए और उन्होंने लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए . जिसके बाद निरीक्षण के दौरान डीएम फैजाबाद अनिल कुमार पाठक ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित सभी वार्डों का गहनता से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान हर वार्ड और हर स्थान पर जो बात एक जैसी पाई गई वह गंदगी की थी . जगह-जगह पर पान और गुटखा के निशान देखकर जिलाधिकारी बेहद नाराज दिखे और उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव मांगा .
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण अस्पताल में मिली कई खामियां
निरीक्षण के दौरान श्री राम अस्पताल अयोध्या के CMS अनिल कुमार मौजूद थे ,अयोध्या के राजकीय श्री राम चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि मरीजों के बैठने के स्थान पर पंखे पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां नहीं है . मरीज जमीन पर बैठने को मजबूर है जिसे देखते हुए तत्काल कुर्सियां और पंखे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं . वही वार्डों में जिलाधिकारी ने मरीजों से भी बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा . जिस पर कई मरीजों ने अस्पताल से बाहर की दवाइयां लिखे जाने की शिकायत की . जिस पर जिलाधिकारी बेहद गंभीर दिखे और उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाए . वहीं ओपीडी में साधारण पर्चे पर भर्ती की प्रक्रिया को देखकर जिलाधिकारी नाराज हुए और उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है . अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा सेवाओं में पाई गई कमी के संबंध में जिलाधिकारी ने सीएमएस डॉ अनिल कुमार को दिशा निर्देश दिए . वही CMS ने बताया कि आगामी 10 जुलाई को होने वाली बैठक में इन सभी समस्याओं और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव दिया जायेगा .जिलाधिकारी के दौरे के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा और कर्मचारी सब कुछ चाक चौबंद दिखाने में परेशान दिखे .
Published on:
02 Jul 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
