18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में बोले डॉ सुब्रमन्यम स्वामी पाकिस्तान के चार टुकड़े कर ले लेंगे पीओके नवम्बर बाद बनायेंगे राम मंदिर

खबर के मुख्य बिंदु - - अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अयोध्या में हैं भाजपा नेता डॉ सुब्रमन्यम स्वामी - स्वामी ने कहा जब पकिस्तान के होंगे टुकड़े तो चीन भी करेगा मित्रता -अयोध्या में बोले स्वामी मुसलमानों के पास केवल साधारण अधिकार - मूलभूत अधिकार हिन्दुओं के पास जल्द बनेगा राम मंदिर - डॉ सुब्रमन्यम स्वामी

2 min read
Google source verification
Dr Subramanyam Swami Statment On POK And Ram Mandir Ayodhya

अयोध्या में बोले डॉ सुब्रमन्यम स्वामी पाकिस्तान के चार टुकड़े कर ले लेंगे पीओके नवम्बर बाद बनायेंगे राम मंदिर

अयोध्या : अयोध्या के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित व्याख्यान में भाजपा नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। व्याख्यान देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सब कुछ सुधारना है ठीक करना है इसके लिए हमें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना होगा आर्थिक भी और शस्त्र की दृष्टि से भी। हमारे पास वह क्षमता है बस केवल मंशा नहीं है। मंशा हमारी होनी चाहिए और हमें शुरुआत करना है पीओके से। हमें पीओके लेना है। पाकिस्तान के चार टुकड़े करने हैं फिर पाकिस्तान से संधि भी करनी है। फिर हम चीन को आंख दिखा सकते हैं। जब चीन हमारी शक्ति देखेगा तो हमारी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा क्योंकि चीन वाले बहुत ही प्रैक्टिकल हैं। वह शक्ति देखते हैं तो झुकते हैं और जब कमजोर देखते हैं तो सिर पर बैठ जाते हैं। पॉलिसी तो ऐसी होनी चाहिए। पाकिस्तान मामले पर स्वामी ने कहा कि सरकार को बलूचिस्तान बकतुनिस्तान व सिंध पर मानवाधिकार सेंटर खोलना चाहिए और इसकी सारी रिपोर्ट बनाकर यू एन में बात रखनी चाहिए ,उसके बाद सेना के द्वारा पाकिस्तान के चार टुकड़े ही आखिरी फैसला है भाजपा नेता सुब्रमन्यम स्वामी अपना 80वां जन्मदिन मनाने इस समय अयोध्या में है |

ये भी पढ़ें - बिग ब्रेकिंग : अयोध्या पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ सुब्रमन्यम स्वामी ने किया बड़ा दावा नवम्बर बाद देश मनायेगा ख़ुशी


अपने तीखे बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपने बयान से हलचल मचा दी है | डॉ सुब्रमण्यम स्वामी आज धार्मिक नगरी अयोध्या में है | सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि विवादित परिसर के मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला का दर्शन किया दर्शन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होकर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नवंबर 2019 महीने के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा | उनका यह बयान सुनकर उनके समर्थकों ने राम जन्मभूमि विवादित परिसर के गेट पर जमकर जय श्री राम और राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे भी लगाये |
राम जन्म भूमि विवादित परिसर के गेट पर खड़े डॉ सुब्रमण्यम स्वामी यहीं नहीं रुके | डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस मुकदमे में मुसलमानों का केवल साधारण अधिकार है | सुप्रीम कोर्ट भी कहता है कि मूलभूत अधिकार ही सर्वोपरि है | जब मूलभूत अधिकार व संपत्ति के अधिकार का विवाद होता है तो हमेशा मूलभूत अधिकार को ही महत्व दिया जाता है | पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राम जन्मभूमि से जुड़े अधिकांश जमीने सरकार के पास है और सरकार किसी को भी यह जमीन दे सकती है हालंकि ये सब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही संभव है | सब कुछ प्री फैब्रिकेटेड है केवल अब राम मंदिर को भव्यता देनी बाकी है | डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नवंबर के बाद देश में खुशियां मनाई जायेंगी और भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा |

ये भी पढ़ें - Big Breaking : अयोध्या पहुंचे हैं भाजपा नेता सुब्रमन्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर दिया है बड़ा बयान


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग