अयोध्या : अयोध्या में सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नवंबर के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश जमीन सरकार के पास है जो उसने अधिग्रहण करके रखा हुआ है और सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सरकार वह जमीन किसी को भी दे सकती है लेकिन सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही सारी जमीन सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले नवंबर में ही काम शुरू हो सकता था लेकिन काम रोक दिया गया वैसे भी सब प्री फैबरीकेटेड है केवल भव्यता देनी है। नवंबर के बाद देश के लोग खुशियां मनाएंगे।