22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या

Exclusive Video : अयोध्या में सरयू की रेत पर मौजूद खतरनाक मगरमच्छ कैमरे में कैद,देखें वीडियो

वन विभाग की टीम ने भी मगरमच्छों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन ज्यादा पानी होने के कारण मगरमच्छों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली

Google source verification

अयोध्या : राम नगरी की पावन सलिला सरयू नदी में अचानक मगरमच्छों की मौजूदगी ने श्रद्धालु के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है। देश-विदेश से राम नगरी अयोध्या में लाखों श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आते हैं जिसमें वे सरयू स्नान भी करते हैं ,ऐसे में नदी में इन खतरनाक जीवों की मौजूदगी से श्रद्धालु इनके ग्रास भी बन सकते हैं। स्नान करते समय किसी भी समय मगरमच्छ श्रद्धालुओं को पकड़कर अपना शिकार बना सकते हैं। मगरमच्छ देखे जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में वन विभाग को भी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने भी मगरमच्छों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन ज्यादा पानी होने के कारण मगरमच्छों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। एहतियातन स्नान घाटों पर पुलिस बल लगा दिया गया है साथ ही पीएसी की जल पुलिस भी स्नान घाटों पर नजर रख रही है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण घाट से नया घाट के बीच इन मगरमच्छों को देखा गया है जो बीच में रेत में भी घूमते नजर आए।