
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला सोमवार को विराजमान हो गए है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य तरीक से समपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई नामचीन हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। भव्य मंदिर से उद्घाटन और रामलला के विराजमान होने से देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलने वाली है। जिस तेजी से पर्यटक और श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। इससे देखते हुए एसबीआई रिसर्च के एक हालिया पेपर में दावा किया गया है कि 2024- 25 में यूपी की अर्थव्यवस्था में 5,000 करोड़ रुपये तक मुनाफा हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी की अर्थव्यवस्था में अयोध्या सबसे महत्वपूर्ण होगा। पर्यटन में अनुमानित वृद्धि के साथ, यूपी इस साल लगभग 4 लाख करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकेगा। इतना ही नहीं अयोध्या में राम मंदिर बनने से सभी सेक्टर को फायदा होगा। इन अर्थ ये है कि ट्रेन के टिकट से लेकर फूल बेचने वाले तक, बड़े- बड़े होटल से लेकर धूप अगरबत्ती और मिठाई के दुकानदारों तक को अयोध्या में फायदा होगा। ये भारी कमाई कर पाएंगे और राज्य की इकोनॉमी को बड़ा बूस्टर मिलेगा।
5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में यूपी निभाएगा अहम रोल
उत्तर प्रदेश इस समय देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्यों में से एक है। भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य को पूरा करने में ये प्रदेश काफी बड़ा भागीदार बनकर उभरेगा। राम मंदिर के निर्माण से पर्टयकों की संख्या के साथ- साथ अयोध्या में निवेश बढ़ रहा है। निवेश बढ़ने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। माना जा रहा है कि अयोध्या में 20 हजार से 25 हजार नए रोजगार पैदा होंगे। रामलला के विराजमान होते ही अयोध्या वैश्विक धार्मिक स्थल और आध्यात्मिक टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन गया है। यहां होटल, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, एफएमसीजी, ट्रैवल और सीमेंट उद्योगों को बड़ा लाभ होगा। ऐसे में यूपी देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा सकता है।
Updated on:
24 Jan 2024 03:35 pm
Published on:
24 Jan 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
