22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद मुबारक : धार्मिक नगरी अयोध्या में भी मुल्क की खुशहाली के लिए उठे दुआओं में हाँथ

ईद उल फितर के मौके पर अयोध्या में जश्न का माहौल खुशियाँ मना रहे हैं लोग

2 min read
Google source verification
Eid Ul Fitra

ईद

अयोध्या : मुकद्दस रमजान के 30 रोजे पूरे करने के बाद ईद उल फितर के मौके पर बेहद हर्ष और उल्लास के साथ अयोध्या में भी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है | परंपरागत रूप से जिले के विभिन्न ईदगाहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई | इस दरमियान नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन शांति और देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी | अयोध्या के सिविल लाइन इलाके में स्थित ईदगाह में 4000 से अधिक की संख्या में मौजूद नमाजियों ने सामूहिक रूप से नमाज अता की |

ये भी पढ़ें - एक माँ बाप के लिए इस से बुरा क्या हो सकता है,अयोध्या जिले के रौनाही इलाके में सामने आई हैरान करने वाली घटना

ईद उल फितर के मौके पर अयोध्या में जश्न का माहौल खुशियाँ मना रहे हैं लोग

इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ,एडीएम सिटी वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने ईद की नमाज अदा करने आए नमाजियों को इस पर्व की बधाई दी | वही जुड़वा शहर अयोध्या नगर क्षेत्र में भी हर्ष और उल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की जा रही है | अयोध्या जिले में कुल 831 स्थानों पर ईद की नमाज अता की गई है | आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनेंगे घरों में सेवइयां बनेगी और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई देंगे | खासतौर पर की किमामी सेवईं और दूध से बनी सेवईं का जायका लेने के लिए हर धर्म संप्रदाय के लोग अपने मित्रों के घर जाएंगे और इस खुशी को साझा करेंगे |

ये भी पढ़ें -बिग ब्रेकिंग : 10 से 12 की लम्बाई वाले सफ़ेद रंग के लगभग दर्जन भर की संख्या में हैं ये खूंखार जानवर,पुलिस ने जारी किया अलर्ट