
5 बसों को अयोध्या में चलाए जाने की तैयारी
राम पथ पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाए जाने की मंजूरी प्रदेश सरकार ने दे दी है। पहले चरण में नया घाट से लेकर सहादतगंज तक 13 किलोमीटर में 5 बसों के माध्यम से शुरुआत की जाएगी।
अलग अलग पैमाने पर हुआ सड़क चौड़ीकरण
अयोध्या में राम पार्क का निर्माण प्रगति पर है। नया घाट से सहादत गंज तक 20 मीटर, 30 मीटर और 41 मीटर के 3 अलग अलग सड़क को तैयार करने के लिए चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
इलेक्ट्रिक बस के बनाये जा है बस वें
तो वही सड़क निर्माण की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा चुका है। इसके साथ ही बस स्टॉप वे बनाए जाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
6 मीटर में बन रहा बस वें
जिन स्थानों पर बस स्टॉप पर बनाए जाने है। वहां पर 6-6 अतिरिक्त भूमि का लिया गया है। अयोध्या धाम में नया घाट, सब्जी मंडी चौराहा, श्री राम हॉस्पिटल, टेढ़ी बाजार और रानोपाली क्षेत्र में विशेष व्यवस्था युक्त बनाए जाने की तैयारी है।
अर्धवृत्ताकार बनेगा बस वें
तो वहीं शहर में भी सहादतगंज तक 9 स्थानों पर निर्माण किया जाएगा। यह सड़क के दोनों तरफ 14-14 स्थानों पर बस स्टॉप वे 90 मीटर चौड़े अर्धवृत्ताकार बनाया जाएगा।
यात्री सुविधाओं से होगा लैस
जहां पर बसों की सुविधा को लेने के लिए यात्री रुक सकेंगे। इसके लिए यात्री शेड, ई टॉयलेट पानी पीने की सुविधा आराम करने की सुविधा होगी।
श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा
अयोध्या को मिलने वाले बसों में श्रद्धालुओं के लिए बैठक के साथ सुरक्षा संबंधित उपकरण, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल जैसे व्यवस्था होगी। इसके साथ ही बसों में राम भजन सुनाई देंगे।
सड़क के दोनों तरफ होगा बस स्टॉप
अयोध्या मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राम पथ नया घाट से सहआदतगंज तक सड़क के दोनों तरफ 14-14 स्थान पर बस स्टॉप वे बनाए जाएंगे।
5 बसों को अयोध्या में चलाए जाने की तैयारी
जिसके लिए अभी 5 बसे भेजे की तैयारी हो गई है। इसके और भी बसें उपलब्ध कराने की मांग की गई है। लेकिन जिसके माध्यम से यात्रियों के आवागमन पर मंथन करने के बाद आदि की उपलब्धता को पूरा करने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है।
Published on:
09 Mar 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
