
अयोध्या में पर्यटकों को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी इलेक्ट्रॉनिक बस
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में इलेक्ट्रॉनिक बसों के माध्यम से रामायण काल से जुड़े 150 धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों का दर्शन कराएगी। इसके साथ ही इन बसों में धार्मिक व विभिन्न भाषाओं से प्रशिक्षित गाइड की भी तैनात होंगे।
राम नगरी अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाये जाने के साथ श्रद्धालुओं व पर्यटकों ली सुविधाओं पर विशेष योजना के तहत प्लान तैयार किया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से आने वाले पर्यटकों को रामायण से जुड़ें सभी धार्मिक स्थलों तक पहुंचाए जाने को लेकर योजना तैयार किया गया है इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक बस चलाया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षित गाइड भी तैनात किए जाने को लेकर अवध विश्वविद्यालय द्वारा कोर्स भी कराया जाएगा। इन बसों में पर्यटकों को अयोध्या के मैप व धार्मिक स्थलों के महत्व सम्बंधित किताब भी प्राप्त होगा।
नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या में इलेक्ट्रॉनिक बसों के माध्यम से पर्यटकों को धार्मिक स्थानों तक पहुंचाएगी ही नही उस स्थान की जानकारी भी देगी। जिसके लिए अभी अवध विश्व विद्यालय से एमयू किया जा रहा है। इन बसों में गाइड का भी कार्य हो सके इसके लिए विश्वविद्यालय में 50-50 लोगो को प्रशिक्षित किया जाएगा उनकी परीक्षा भी लिया जाएगा। अयोध्या में रामकथा पार्क से अयोध्या से सम्बंधित सभी धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी। जिसकी तैयारी की जा रही है।
Published on:
10 Jan 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
