
अयोध्या में मुठभेड़ - पुलिस ने तीन अपराधियों को मारी गोली, सिपाही भी घायल
अयोध्या. यूपी के अयोध्या जनपद को अपराधियों से मुक्त कराने की कार्यवाही तेज कर दी है। जिसको लेकर देर रात्रि पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर 25-25 हजार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी करने के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और तीन बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने दबोच लिया। इसके साथ ही एक और साथी भी गिरफ्तार किये गए। अधिकारियों के मुताबिक कई अपराधों में शामिल इस बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
मुठभेड़ के बाद चार अपराधी गिरफ्तार
बता दें कि यह मुठभेड़ जनपद के कोतवाली रुदौली के गौरिया मऊ पावरग्रिड के पास हुई.बदमाशो के पास से पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किये है. चारो बदमाश अयोध्या से सटे ज़िले अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान अवधेश, इंद्रेश और राजेंद्र के साथ उनके साथी हमीम उल्ला भी गिरफ्तार किये गए। इन सभी बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हज़ार भी रखे हुए थे. सभी बदमाश कई जगह लूट व चोरी में वांछित चल रहे थे।
जनपद के कई अपराधों में शामिल थे चारों बदमाश
मामले की जानकारी देते हुए एसएससी शैलेश पांडेय ने बताया कि देर रात रुदौली पुलिस व स्वाट की बदमाशो से भिड़ंत हुई जिसमें 25-25 हजार के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तरफ से चली गोलियों में बदमाशों के पैर में गोली लगी और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुए हैं। इन बदमाशो का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। जिनके पास से 3 अदद 315 बोर अवैध तमंचा, 6 अदद खोखा कारतूस व 7 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 2 वाहन सुपर स्प्लेंडर व 1 बिना नंबर की मोटर साइकिल व 50 हजार नगद बरामद हुए हैं।
Published on:
27 May 2022 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
