
बिग ब्रेकिंग : सांसद बृजभूषण सिंह के खेल कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा हवा में उड़ गए हाथ
अयोध्या/ गोंडा : अयोध्या के पड़ोसी जनपद गोंडा के नंदिनी नगर में नंदिनी नगर महाविद्यालय में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब कॉलेज परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की तैयारियों में लगाए जा रहे गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस भरने वाला सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया ।आवाज सुनकर लोग सहम गए और धुएं का गुबार छटने के बाद जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर दो युवक खून से लथपथ पड़े हुए थे । जिनके हाथ और पैर बुरी तरह से जख्मी थे । आनन-फानन में दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए अयोध्या के श्री राम अस्पताल पहुंचाया गया । जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । हादसे के शिकार हुए लोगों में राकेश भारती 40 वर्ष पुत्र महेंद्र भारती निवासी खवासपुरा कोतवाली नगर और मंसूर अहमद 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी राठ हवेली इमामबाड़ा अयोध्या शामिल है । हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घायलों के हाँथ और पैर शरीर से अलग हो गए |
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया खेल आयोजन का शुभारंभ उनके आने के 1 घंटे पहले ही हुआ दर्दनाक हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब दोनों व्यक्ति हाइड्रोजन गैस से भरे सिलेंडर से गुब्बारों में हवा भर रहे थे कि अचानक संभवत प्रेशर बढ़ जाने के कारण गैस सिलेंडर में धमाका हो गया । राहत की बात यह रही कि जिस स्थान पर धमाका हुआ वहां पर और लोग मौजूद नहीं थे । वरना यह हादसा और भयानक हो सकता था । धमाके के कारण दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घायलों का इलाज कर रहे श्री चिकित्सालय के डाकटर अनिल कुमार ने बताया कि घायलों ने बताया कि गुब्बारे में गैस भरते समय दुर्घटना हो गयी ,एक घायल की हालात बेहद खराब है इसलिए लखनऊ रिफर कर दिया गया है | बताते चलें कि इस खेल आयोजन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना था ।लेकिन उनके आने से करीब 1 घंटा पहले यह हादसा हो गया । फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजने के बाद कार्यक्रम की अन्य औपचारिकता पूरी की गई ।निर्धारित समय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल आयोजन का शुभारंभ किया ।
Published on:
30 Nov 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
