अयोध्या

राम मंदिर आने वाले यात्रियों के लिए सुविधाएं लगभग तैयार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की टेस्टिंग इस साल

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के परकोटा कोर्टयार्ड का काम समय पर पूरा होने की उम्मीद है। महासचिव चंपत राय ने बताया कि यात्री सुविधाएं लगभग तैयार हैं और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की टेस्टिंग भी इस साल हो जाएगी। परिसर में 10 एकड़ में पंचवटी का निर्माण और सफाई पर भी जोर दिया जा रहा है।

2 min read
Jun 29, 2025
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण समिति की बैठक में जानकारी देरे तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय। (photo:Twitter)

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण समिति की शनिवार को नियमित बैठक हुई। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में कार्यदाई संस्थाओं के लोग मौजूद रहे। उन्होंने परकोटा मंदिर के बीच का कोर्टयार्ड निर्धारित समय में तैयार होने की उम्मीद जताई।

मंदिर परिसर के चारों तरफ बन रही दीवार

चंपत राय ने बताया, "ट्रस्ट भवन सभागार विश्राम गृह द्वारा और मंदिर परिसर के चारों तरफ चार किलोमीटर लंबी दीवार बनने में थोड़ा समय और लगेगा। सभी काम ठीक गति से चल रहे हैं। यात्रियों के लिए जो आवश्यक सुविधाएं हैं, वे लगभग पूर्ण हो गई हैं। इस वर्ष रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच पड़ताल हो जाएगी।"

लगभग 10 एकड़ में बन रही पंचवटी

उन्होंने कहा, "30 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की प्लांट या यूनिट तैयार की जानी है। 25 प्लांट लगभग तैयार हो गए हैं, इस साल इसकी भी टेस्टिंग हो जाएगी। धीरे-धीरे परिसर की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। लगभग 10 एकड़ में पंचवटी बन रही है। वृक्षों की भरमार होगी। पशु-पक्षियों के लिए बंदरों, मोर इत्यादि के लिए यह एक तरह से घर होगा। आज मुआयना किया गया है कि निर्माण कार्य कितना बचा है। सारी बातें एक-एक करके सुनिश्चित की जा रही हैं।"

आज भी समिति की अहम बैठक

राय ने कहा, "जो भवन तैयार हो गए हैं उनको ट्रस्ट को सौंपा जा रहा है। हर एक बात पर विचार हो रहा है। शुक्रवार दोपहर में तीन बजे बैठक प्रारंभ हुई थी और शाम को सात बजे तक चली। वहीं, शनिवार को 9.30 बजे से बैठक आरंभ हुई, जो शाम को 4.30 बजे तक चली। रविवार को भी एक बैठक है, जो सुबह 9.30 बजे से अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में शुरू होगी। यह बैठक भी कम से कम दो घंटे जरूर चलेगी।"

Updated on:
29 Jun 2025 08:02 am
Published on:
29 Jun 2025 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर