25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग ब्रेकिंग : पत्रिका के ओपिनियन पोल में जानिये फैजाबाद की जनता ने किसे चुना है अपना सांसद

patrika.com के ऑनलाइन सर्वे ने बताये रुझाने,किसे दिया है रामलला ने अपना आशीर्वाद,कौन जाएगा देश की सबसे बड़ी पंचायत में

2 min read
Google source verification
Faizabad Loksabha Election Exit Poll 2019 Election Result 2019

Faizabad Loksabha Exit Poll

अयोध्या : देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव 2019 में सात चरणों का मतदान रविवार की शाम 6:00 बजे समाप्त हो गया और इसके साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया | अब सभी को इंतजार है 23 मई की तारीख का जब नतीजे तय करेंगे की देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा | एक बार फिर से सत्तारूढ़ एनडीए के प्रतिनिधि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं या एनडीए के विपक्षी यूपीए और उसके साथी दल मिलकर गठबंधन की सरकार बनाते हैं | देश का प्रधानमंत्री चुनने के चुनाव में हर जिले की अहम भूमिका होगी | जिस प्रदेश से जिस जिले से जिस पार्टी का प्रत्याशी विजयी होगा उस पार्टी का बहुमत मजबूत होगा | 23 मई को मतगणना शुरू होने से पहले patrika.com ने ऑनलाइन सर्वे किया | फैजाबाद संसदीय सीट पर किए गए इस ओपिनियन पोल में जो रुझान मिले हैं, वह कहीं से अप्रत्याशित नहीं है ,लेकिन एनडीए के विपक्षी दलों के लिए चिंता की वजह जरुर हैं |

ये भी पढ़ें - अयोध्या में शादी से पहले ही लड़की के घर पहुंचने पर ससुराल में मचा हंगामा बुलानी पड़ी पुलिस

patrika.com के ऑनलाइन सर्वे ने बताये रुझाने,किसे दिया है रामलला ने अपना आशीर्वाद,कौन जाएगा देश की सबसे बड़ी पंचायत में


patrika.com के ऑनलाइन सर्वे में फैजाबाद संसदीय सीट के 76 फ़ीसदी नागरिकों का मानना है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह जीत सकते हैं | वहीँ मुख्य लड़ाई में सपा बसपा गठबंधन से उम्मीदवार आनंद सेन यादव को पर 24 फ़ीसदी नागरिकों ने ही भरोसा जताया है |जबकि अन्य दलों के प्रत्याशी तीसरे और चौथे नंबर पर नज़र आ रहे हैं | हालांकि नतीजे क्या होंगे यह तो 23 मई की दोपहर तक पता चल जाएगा | लेकिन इतना जरूर है ओपिनियन पोल से जहाँ बीजेपी के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी ला दी है | वहीं पहली बार गठबंधन कर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए एक करारा झटका है | patrika.com ने प्रदेश के अलग-अलग संसदीय सीटों पर किए गए अपने सर्वे में दो प्रमुख प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं जिन्हें सर्वाधिक समर्थन मिला है फिलहाल सभी को 23 मई की तारीख का इंतजार है जब यह रुझान नतीजों में तब्दील होंगे और यह पता चल जाएगा यह आखिरकार देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा |

ये भी पढ़ें - क्या डीजे पर बज रहा गाना बन सकता है किसी की मौत की वजह यकीन न हो तो पढ़ें ये खबर


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग