22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरयू नदी में डूबे एक ही परिवार के 15 लोग, 6 के मिले शव, 3 लापता, लोगों को बचाने के लिए नदी में उतरा सेना का बचाव दल

family of 15 members drowned in saryu nadi six dead and three missing- सरयू नदी के गुप्तार घाट पर स्नान के दौरान आगरा से आए चार परिवार के 15 लोग तेज पानी में डूब गए। इसमें से छह की मौत हो गई जबकि तीन लापता हैं। दरअसल, आगरा जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से चार परिवार के 15 लोग शुक्रवार को अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे थे। पूरा परिवार घूमते हुए कम्पनी गार्डन पहुंचा जहां गुप्तार घाट के दूसरे छोर पर कुछ महिलाएं स्नान के लिए नदी में उतरीं।

2 min read
Google source verification
family of 15 members drowned in saryu nadi six dead and three missing

family of 15 members drowned in saryu nadi six dead and three missing

अयोध्या. family of 15 members drowned in saryu nadi six dead and three missing. सरयू नदी के गुप्तार घाट पर स्नान के दौरान आगरा से आए चार परिवार के 15 लोग तेज पानी में डूब गए। इसमें से छह की मौत हो गई जबकि तीन लापता हैं। दरअसल, आगरा जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से चार परिवार के 15 लोग शुक्रवार को अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे थे। पूरा परिवार घूमते हुए कम्पनी गार्डन पहुंचा जहां गुप्तार घाट के दूसरे छोर पर कुछ महिलाएं स्नान के लिए नदी में उतरीं। सरयू नदी में वर्तमान समय में पानी का बहाव काफी तेज है। सरयू में स्नान के दौरान ही गहरे पानी मे चले जाने से परिवार के 15 लोग सरयू की तेज धारा में बह गए। इनमें से तीन लोग तो बाहर आ गए मगर बाकियों में छह की मौत हो गई और तीन अब भी लापता हैं।

लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय गोताखोर मदद में पहुंचे। डूबते परिवार की चीख पुकार सुनते ही कुछ ने पानी में बचाने के लिए छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडेय ने खुद कमान संभाल ली। थोड़ी ही देर में डीएम अनुज झा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल भी पहुंचे। वहां पर जलपुलिस और गोताखोर सभी की खोजबीन में लगे हैं। जल पुलिस के साथ गोताखोरों ने डूबे हुए 12 लोगों में से सात को बाहर निकाला। इनमें एक ढाई वर्ष की बच्ची भी है। उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। आगरा के इस पूरे परिवार को बचाने के लिए सेना का बचाव दल भी नदी में उतरा।

ये भी पढ़ें: Ayodhya : बाबरी मस्जिद का पता पूछते राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा मुस्लिम युवक, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:घर पर बनेगा सेंटर, विद्यार्थी मोबाइल से देंगे परीक्षा, एग्जाम में पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न