18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : घर के आँगन में रखा था बेटे का शव सदमे में बूढ़े बाप ने भी तोड़ा दम

खबर के मुख्य बिंदु - अयोध्या में एक परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ बेटे की मौत के सदमे में बाप की गयी जान - पति और ससुर की मौत से आहत बहु की भी हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती - अयोध्या के तारुन इलाके में सामने आयी दुखद घटना हर कोई हैरान

2 min read
Google source verification
Father dies due to shock of son's death In Ayodhya

Ayodhya : घर के आँगन में रखा था बेटे का शव सदमे में बूढ़े बाप ने भी तोड़ा दम

अयोध्या : जवान बेटे की मौत का सदमा एक बूढ़े बाप पर कितना भारी पड़ सकता है इसकी एक बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र में | जहां पर पहले तो बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी और उसके बाद बेटे की मौत की खबर सुनकर और उसका शव देखकर 80 साल के बूढ़े बाप ने भी दम तोड़ दिया | इस दर्दनाक घटना का एक और दर्दनाक पहलू और भी है इन दो घटनाओं के बाद मृत युवक की पत्नी की भी हालत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है घटना की खबर सुनकर पूरे इलाके में शोक का माहौल है |

पुलिस की डायल 112 सेवा में तैनात दरोगा राजमणि मिश्र को सूचना मिली थी ग्राम सभा मझौली किशुंदासपुर मजरे लाल तारा के रहने वाले 35 साल के गुड्डू पुत्र राम समझने जहरीला पदार्थ खा लिया है | जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था | लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया जिसके बाद युवक के परिजन उसे वापस घर ले आए | घर पर 80 वर्षीय राम समझ ने जब जवान बेटे के शव को देखा तो वह अपने आप पर काबू नहीं कर पाए और उन्हें हार्ट अटैक हो गया ,जिसके कारण उनकी भी मौत हो गई | एक साथ घर में दो मौत होने से हड़कंप मच गया | मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर दी | इसी बीच मृत युवक गुड्डू की पत्नी की भी हालत बिगड़ गई और उसे भी अस्पताल ले जाना पड़ा इससे विदारक घटना से पूरे इलाके में दुख का माहौल है |


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग