8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya: भव्य होगा योगी 2.0 का पहला दीपोत्सव, 14 लाख दीपकों से जगमगाएगी राम की नगरी

अयोध्या नगरी में दीपावली के अवसर योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला दीपोत्सव मनाने जा रही है। इसके लिए 14 लाख दीप राम की पैड़ी पर जलाने का लक्ष्य रखा गया है।

2 min read
Google source verification
pic.jpg

First Deepotsav of Yogi 2.0 government will be grand in Ayodhya

श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपावली के मौके पर हर साल होने वाले दीपोत्सव को इस बार और भी ज्यादा भव्य तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। खास बात ये भी है कि इस बार योगी 2.0 यानी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला दीपोत्सव है। जिसके लिए 14 लाख दीप राम की पैड़ी पर जलाने का लक्ष्य रखा गया है। तैयारी में कोई कमी न रहे इसलिए 16 लाख दी मगांए गए हैं। जोकि पिछले साल की तुलना में दोगुने होंगे। सबसे ज्यादा दीपक अयोध्या के कुम्हार परिवारों को बनाने के लिए ऑर्डर दिया गए हैं। ऐसे में कुम्हारों और उनके परिवारों की दीवाली भी शानदार होगी। साथ ही उन्हें बोनस दिया जाएगा।

नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

बता दें कि अयोध्या में इस बार नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए साढ़े दस लाख से ज्यादा दीप बनाने का आर्डर कुम्हार परिवारों को दिया गया है। इनमें से करीब साढ़े पांच लाख से ज्यादा दीपक अयोध्या के कुम्हार परिवारों ने बना दिए हैं। जबकि बाकी के दीप बनाने के लिए आसपास के जनपदों से भी मिट्टी के दीपक मंगाए गए हैं। दीपों को राम की पैड़ी पर सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है। दीपावली के अवसर पर दीपो से सजी अयोध्या नगरी की रौनक देखने लायक होगी।

यह भी पढ़े - यूपी में अब वेतन के हिसाब से मिलेगा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को इलाज

दीपों के साइज में बढ़ोतरी की गई

इसके अलावा इस साल दीपों के साइज में भी बढ़ोतरी की गई है। जिससे दीपक जलाने के बाद वह जल्दी न बुझे। दरअसल, पिछले साल काफी संख्या में दीपक जलाए गए थे लेकिन या तो वह दीपक बुझ गए थे, या फिर उसका तेल बह गया था। इसका ध्यान रखते हुए ही इस बार दीपकों का साइज बड़ा रखने का निर्देश भी कुम्हारों को दिया गया था। जिससे जलाने के बाद दीपक जल्दी ना बुझ जाएं। वहीं इस बार पिछली बार का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाना है।

योगी सरकार 2.0 का पहला दीपोत्सव

गौरतलब है कि इस बार राम की पैड़ी पर योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला दीपोत्सव मनाने जा रही है। जिसे लेकर तैयारी बहुत ही भव्य तरीके से की जा रही है। दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर अपने ही बनाए पुराने कीर्तिमान को तोड़ने का प्रयास करेंगे। जिसके लिए इस बार दीपको के साथ वॉलिंटियर्स की भी संख्या बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़े - यूपी में अब पेंशनर भी बिजली जांच के दायरे में, इन बिंदुओं पर होगी चेकिंग


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग