18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर में लगा पहला सोने का दरवाजा, 3 दिन में 13 और लगेगें, देंखे तस्वीरें

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण- प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है, इसी आपने देख ही लिया होगा। वहीं, अब राम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लगाया जा चुका है, जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है।  

2 min read
Google source verification
ram_lala_door.jpg

अयोध्या के राम मंदिर में पहला सोने का दरवाजा लगा।

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है। पीएम मोदी के हाथों से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम को देखते हुए राम मंदिर का निर्माण कार्य और तेज कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भगवान श्री राम मंदिर में पहला सोने का दरवाजा लग गया। ऐसे ही अगले तीन दिनों में 13 और सोने के दरवाजे लगेंगे।

राम मंदिर के पहले दरवाजे की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि दरवाजे के बीच के पल्ले में दो हाथियों की तस्वीर है। जो स्वागत की मुद्रा में हैं। उसके ऊपरी हिस्से में महलनुमा आकृति बनी है जिसमें दो सेवादार हाथ जोड़े खड़े हैं। दरवाजे के निचले हिस्से में चार खाने में सुंदर कलाकृतियां बनी है।

दरवाजों पर ऐसी डिजाइन इसको भव्यता प्रदान कर रहे हैं। गर्भगृह के मुख्य द्वारों की पूजा हो गई है, तो वहीं गर्भगृह के दोनों ओर लगने वाले दरवाजों पर काम जारी है। मंदिर निर्माण स्थल के पास बने कार्यशाला में इन दरवाजों को देखा जा सकता है।

हैदराबाद की कंपनी तैयार कर रही है राम मंदिर का दरवाजा
हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी अनुराधा टिंबर राम मंदिर के दरवाजे को तैयार कर रही है। मगर ये दरवाजे अयोध्या में अस्थाई वर्कशॉप में बनाए जा रहे हैं। दरवाजों पर नागर शैली के निर्माण की झलक साफ दिख रही है। इन दरवाजों पर सोने की परत चढ़ी होगी।

16 जनवरी से शुरू हो जाएगी पूजा
22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उद्घाटन समारोह की शुरुआत 16 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के 'आरती' के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग पास अभी से स्वीकार कर रहा है। पूरे दिन तीन अलग-अलग प्रकार की आरती आयोजित की जाएंगी, जिससे भक्तों को प्रदान की गई सूची में से अपने हिसाब से समय चुनने की अनुमति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगे स्कूल - कॉलेज, नहीं बिकेगी पूरे यूपी में शराब


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग