15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या को सुंदर बनाएंगे पांच प्रमुख चौराहे, हर चौराहों पर सेल्फी ले सकेंगे लोग

अयोध्या में तेजी से चल रहे चौड़ीकरण में बिरला मंदिर की बाउंड्री वाल सहित दर्जनों भवनों पर चला बुलडोजर

2 min read
Google source verification
अयोध्या को सुंदर बनाएंगे पांच प्रमुख चौराहे, हर चौराहों पर सेल्फी ले सकेंगे लोग

अयोध्या को सुंदर बनाएंगे पांच प्रमुख चौराहे, हर चौराहों पर सेल्फी ले सकेंगे लोग

अयोध्या में नयाघाट से लेकर सहादतगंज तक 13 किलोमीटर के बीच प्रस्तावित फोरलेन सड़क का निर्माण में अयोध्या धाम के पांच प्रमुख चौराहों को तैयार करने का कार्य भी किया जा रहा है। यह चौराहे अयोध्या की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। प्रस्तावित चौराहों में लता मंगेशकर चौराहा को विकसित किये जाने के बाद छोटी देवकाली चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा, बिड़ला धर्मशाला के पास और टेढ़ी बाजार चौराहा है।

वैदिक नगरी के रूप में अयोध्या को मिलेगी नई पहचान

अयोध्या में बनने वाले चौराहे वैदिक सिटी के रूप में नई पहचान मिले इसलिए इन चौराहों को आध्यात्म के रूप में विकसित किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इन चौराहों को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण डीपीआर तैयार कर रहा है। जिसमें चौराहों की सुंदरता और दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए पॉइंट भी होगा । वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। 31 दिसंबर तक चौड़ीकरण का कार्य को पूरा करने के लिए दिन रात कार्य चल रहा है। देर शाम बिरला मंदिर के बाउंड्री वाल सहित दर्जनों दुकानों को गिराए जाने की कार्यवाही की गई।

तेज गति से शुरू होगी सड़क निर्माण की प्रक्रिया

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह से निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाए। इसकी तैयारी की जा रही है। सड़क बनने के पहले बिजली आपूर्ति, सीवर लाइन और नाली निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसका सर्वे करने के बाद कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि जल्द से जल्द अयोध्या सुंदर बनकर तैयार हो क्योंकि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को कम से कम परेशानी हो और यहां का व्यापार भी पहले की तरह चल सके इसलिए इस कार्य में तेजी लाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग