22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूबसूरत फूलों से महक उठेगा कनक भवन का आँगन,युगल सरकार की सेवा में होगा ये बड़ा आयोजन

धार्मिकनगरी अयोध्या में निभायी जाती है अनूठी परम्परा

less than 1 minute read
Google source verification


अयोध्या। जून के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी का आलम ये है कि इंसान क्या जानवर क्या हर कोई परेशान है | लेकिन धार्मिक नगरी अयोध्या में जहाँ भगवान की सेवा जीवित स्वरूप में की जाती है और ठण्ड के दिनों में युगल सरकार को गर्म वस्त्र और गर्मी के दिनों में एसी लगाकर शीतलता प्रदान की जाती है ,उसी कड़ी में भीषण गर्मी में अपने आराध्य को शीतलता प्रदान करने के लिए तमाम जातां किये जाते हैं | इसी कड़ी में प्र्त्येश वर्ष अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में फूल बंगले की झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है | इस वर्ष भी रामनगरी के प्रसिद्ध पीठों में शुमार कनक भवन व हनुमानगढ़ी मंदिर में भव्य फूल बगंले की झांकी का आयोजन 3 जून सोमवार को किया गया है।

ये भी पढ़ें - अभी अभी : अमृतसर से चलकर टाटानगर जा रही थी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस लेकिन हो गयी दुर्घटना का शिकार

धार्मिकनगरी अयोध्या में निभायी जाती है अनूठी परम्परा

हर वर्ष की तरह इस बार भी बेहतरीन फूल बगंला की झांकी होगी जिसमें वृन्दावन, कलकत्ता आदि शहरों से फूलों का उपयोग किया जायेगा। जिसमें आरकेटक,गेंदा नीबू कलर, गेंदा, औरेंज कलर, ग्लाइट, मुंगेरा,राजबेल,रंजनीगंधा, टाटा गुलाब सहित बेहतरीन फूलों का प्रयोग किया जायेगा। यह कार्यक्रम जगद्गुरू पीपाद्धाराचार्य श्रीमहंत बलराम देवाचार्य जी महाराज रमनरेती वृंदावन कर रहे हैं। जो लगातार कई वर्षो से अयोध्या आकर भगवान की सेवा फूल बगंला झांकी के माध्यम से करते है। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।

ये भी पढ़ें - बड़ा खुलासा : कोचिंग सेंटरों को मोटी फीस चुकाने के बाद भी क्लास रूम में सेफ नहीं है बच्चों की ज़िन्दगी,सच जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान