
अयोध्या। जून के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी का आलम ये है कि इंसान क्या जानवर क्या हर कोई परेशान है | लेकिन धार्मिक नगरी अयोध्या में जहाँ भगवान की सेवा जीवित स्वरूप में की जाती है और ठण्ड के दिनों में युगल सरकार को गर्म वस्त्र और गर्मी के दिनों में एसी लगाकर शीतलता प्रदान की जाती है ,उसी कड़ी में भीषण गर्मी में अपने आराध्य को शीतलता प्रदान करने के लिए तमाम जातां किये जाते हैं | इसी कड़ी में प्र्त्येश वर्ष अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में फूल बंगले की झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है | इस वर्ष भी रामनगरी के प्रसिद्ध पीठों में शुमार कनक भवन व हनुमानगढ़ी मंदिर में भव्य फूल बगंले की झांकी का आयोजन 3 जून सोमवार को किया गया है।
धार्मिकनगरी अयोध्या में निभायी जाती है अनूठी परम्परा
हर वर्ष की तरह इस बार भी बेहतरीन फूल बगंला की झांकी होगी जिसमें वृन्दावन, कलकत्ता आदि शहरों से फूलों का उपयोग किया जायेगा। जिसमें आरकेटक,गेंदा नीबू कलर, गेंदा, औरेंज कलर, ग्लाइट, मुंगेरा,राजबेल,रंजनीगंधा, टाटा गुलाब सहित बेहतरीन फूलों का प्रयोग किया जायेगा। यह कार्यक्रम जगद्गुरू पीपाद्धाराचार्य श्रीमहंत बलराम देवाचार्य जी महाराज रमनरेती वृंदावन कर रहे हैं। जो लगातार कई वर्षो से अयोध्या आकर भगवान की सेवा फूल बगंला झांकी के माध्यम से करते है। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।
Published on:
01 Jun 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
