
पांच सितारा होटल का भूमि पूजन करते सीएमडी राकेश जायसवाल।
Ayodhya News: अयोध्या जिले के पहले पांच सितारा होटल की आधारशिला आज बुधवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच रखी गई। पॉलिटेक्निक के पास पांच सितारा होटल 5 बीघा जमीन में निर्मित होगा। होटल के सीएमडी तथा सोहावल के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी राकेश जायसवाल ने बताया कि भगवान राम की नगरी में बनने वाले इस शुद्ध शाकाहारी होटल का नाम रामांश रखा गया है। रामांश होटल पांच मंजिला ऊंचा होगा तथा इसकी पार्किंग अंडरग्राउंड होगी। होटल के साथ मैरिज लॉन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। राकेश जायसवाल ने बताया अयोध्या पर्यटन को देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कम दामों में विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस होटल व मैरिज हॉल के जरिए सोहावल क्षेत्र के 150 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। राकेश के अनुसार होटल का निर्माण 2 से 3 वर्षों के बीच पूर्ण कर लिया जाएगा तथा होटल में 80 कमरे मौजूद रहेंगे। इस मौके पर मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे, सरोज जायसवाल, कप्तान तिवारी, बब्बू पांडे, अरुण पांडे, रामशंकर मिश्र, जितेंद्र तिवारी माही, गुड्डू मिश्रा, गुरु मौर्य, गुड्डू मिश्रा, पप्पू पांडे, अमरजीत पांडे, वेद प्रकाश गुप्त, कुबेर दत्त मिश्र, गौतम पांडे आदि ने राकेश जायसवाल के इस कार्य की प्रशंसा की है।
Published on:
19 Oct 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
