
Ayodhya : नकली पुलिस के सामने आ गयी असली पुलिस फिर जो हुआ उसे सुनकर हैरान रह जायेंगे आप
अयोध्या : शहर में आम पब्लिक से धड़ल्ले से वसूली कर रहे चार दबंग नकली पुलिस कर्मियों को कोतवाली नगर (Kotwali Nager ) की असली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।चारों नकली पुलिसकर्मियों के पास से खाकी वर्दी टोपी बिल्ला बेल्ट व रजिस्टर बरामद किए गए हैं ।पकड़े गए चारों नकली पुलिस कर्मी मध्य प्रदेश ( madhya pradesh ) के उज्जैन ( Ujjain ) जिले के रहने वाले हैं। पब्लिक ( Public ) की शिकायत पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय ( Court ) में पेश कर दिया है।
पुलिस की वर्दी पहनकर दबंगई के साथ कर रहे थे वसूली अचानक आ पहुंची पुलिस
अयोध्या ( Ayodhya ) शहर में डंके की चोट पर धड़ल्ले से 4 युवक पुलिस की वर्दी पहन कर आम जनता से वसूली कर रहे थे। वसूली बाकायदा रजिस्टर में नोट भी कर रहे थे। शहर के बेगमगंज गढ़िया चौक रिकाबगंज ( Rikabganj ) मुगलपुरा जैसे इलाकों में वसूली करने के बाद जब यह चौक ( Chawk ) पहुंचे तो एक शख्स को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ और उसने कोतवाली नगर ( kotwali Nager r ) पुलिस ( Police ) को फोन कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को संदिग्ध अवस्था में कस्टडी में ले लिया।
अयोध्या में सामने आया हैरान करने वाला मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले चार जालसाज़ गिरफ्तार
पूछताछ के बाद चारों ने अपना नाम मांगू, प्रताप नाथ, कन्हैया नाथ व शैताननाथ बताया जो कि मध्य प्रदेश उज्जैन के रहने वाले हैं।इनके पास से पुलिस ने खाकी वर्दी बिल्ला टोपी बेल्ट बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को चारों नकली पुलिस कर्मियों ने बताया कि बेरोजगारी व गरीबी के कारण यह चारों अलग-अलग शहरों में घूमकर पुलिस की वर्दी में लोगों से वसूली करते हैं और अपना गुजारा करते हैं।
Published on:
13 Jul 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
