
Ayodhya : रौनाही में चार साल की मासूम रिया हुई कुत्तों के झुण्ड का शिकार,दर्दनाक मौत
अयोध्या : जनपद की ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके में एक 8 साल की मासूम बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी है | आवारा कुत्तों के झुंड ने इस मासूम बच्ची पर हमला कर दिया और नोच नोच कर उसे मार डाला | इस बेहद दर्दनाक घटना की जानकारी जब तक घर के लोगों को होती और वह बच्ची की जान बचाने के लिए घटनास्थल तक पहुंचते ,तब तक 8 साल की मासूम बच्ची इन नरभक्षी बन चुके जानवरों का शिकार बन चुकी थी | किसी तरह से घर के लोगों ने कुत्तों के झुंड से बच्ची को छुड़ाया और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
दिल दहलाने वाली वारदात है जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के कतरौली नसीरपुर गांव की ,जहां पर रहने वाले रंजीत वर्मा की 4 साल की बेटी रिया वर्मा पड़ोस के बच्चों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी कि अचानक कुत्तों के झुंड ने इन बच्चों पर हमला कर दिया | बाकी बच्चे तो भागने में सफल रहे लेकिन 4 साल की रिया कुत्तों के झुंड का शिकार हो गई | कुत्ते उसे घसीटते हुए सरपत की झाड़ की तरफ ले गए और उस बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया | घटनास्थल से भागने में सफल रहे बच्चे ने घर आकर जानकारी दी जिसके बाद मृत बच्ची के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक कुत्ते उस बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर चुके थे | जिसके कारण उसकी मौत हो गई | ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बड़ी संख्या में नरभक्षी कुत्ते फैल गए हैं और इन्होंने पहले भी एक नीलगाय को अपना शिकार बना लिया था और अक्सर गांव के रास्ते से आने जाने वाले लोगों को भोंकते हैं और उन्हें दौडाते हैं |
अयोध्या जिले के रौनाही इलाके में हुई इस दर्दनाक वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं | सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि जिस जानवर को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है आखिर वह जानवर ही इंसान का दुश्मन क्यों बन रहा है | इस विषय को लेकर पशु चिकित्सकों की टीम इन कुत्तों पर अध्ययन करेगी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव के मुताबिक कुत्तों के झुंड का इस प्रकार हमलावर होना चिंता का विषय है और यह जांच का विषय है | इससे पहले सीतापुर में भी इस तरह की घटना जानकारी में आई थी | इस पूरी घटना का गहन अध्ययन करने के लिए चिकित्सकों की टीम नसीरपुर गांव भेजी जाएगी और हिंसक बन चुके कुत्तों की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी आखिरकार ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं |
Published on:
06 Sept 2019 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
