
प्रतीकात्मक चित्र
Ramnagari Ayodhya: केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों लगातार ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके हैं। खत्म होने वाले प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कम हो सके। इसी के तहत योगी सरकार द्वारा प्रदेश में ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम योजना चलायी जा रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं के घरों की छत पर सोलर लगाया जा रहा है। जिससे वो बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे उनके बिजली की बिल में कमी आयेगी। इस बारे में यूपी नेडा द्वारा लोगों को सोलर एनर्जी के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
सोलर पर दी जा रही सब्सिडी
उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अनुदान के रूप में सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान परिस्थितियों में इलेक्ट्रिक पावर को सेव किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति को एमएनआरई भारत www.solarrooftop.gov.in पर अपना आवेदन / पंजीकरण कराना होगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी यूपीनेडा पोर्टल www.upnedasolarrooftopport al.com पर जाकर की जा सकती है। पोर्टल पर वेंडर की सूची भी उपलब्ध है। जिससे लाभार्थी अपने वेंडर (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन उक्त पोर्टल के माध्यम से कर सकते।
किलोवाट के हिसाब से दिया जाता है अनुदान
यूपीनेडा परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम योजना में उपभोक्ता को केन्द्रीय एवं राज्य अनुदान दोनों का लाभ मिलेगा। केंद्र अनुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 किलोवाट से 03 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पावर प्लांट संयंत्र पर अनुदान 14,588 रूपये प्रति किलोवाट अनुमन्य हैं। 03 किवा से अधिक 10 किलोवाट तक संयंत्रों पर 7,294 रूपये प्रति किलोवाट अनुदान अनुमन्य हैं। इसके अतिरिक्त राज्य अनुदान रुपये 15,000 प्रति किलोवाट अधिकतम 30 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्य अनुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्र अनुदान सम्बन्धित डिस्कॉम (विद्युत विभाग) द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। योजना का क्रियान्वयन राज्यों के विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा किया जा रहा हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के अंतर्गत अब जिले में 58 लोगों से अधिक लोगों ने सोलर सिस्टम लगवाया हैं।
एक किलो वाट संयंत्र से होगा 120 यूनिट उत्पादन
ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट तक विद्युत उत्पादन होगा। जिससे उपभोक्ताओं को 120 यूनिट बिजली का बिल कम पड़ेगा। संयंत्र पर व्यय की गयी धनराशि 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाती हैं। इस बारे में पूरी जानकारी के लिए आप अपने एंड्रॉयड फोन पर प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अयोध्या जिले में स्थित विकास भवन में जाकर या मोबाइल नम्बर पर बात कर यूपीनेडा परियोजना अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं।
25 साल तक चलेगा पैनल
सोलर रूफ टॉप योजना के तहत सोलर पैनल आप अपने घर या हाउसिंग सोसायटी की छत पर लगा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बिजली के बिल की बचत होगी।25 सालों तक पैनल खराब नहीं होते हैं, तो इसे लगाने में जो भी पूंजी लगती हो जाएगी। इसके बाद अगले 20 सालों तक ग्राहकों को मुफ्त में बिजली को व्यवस्था हो जाएगी। पावर कट की भी समस्या नहीं रहेगी सोलर एनर्जी ग्रीन एनर्जी है तो इससे प्रदूषण नहीं होगा और पर्यावरण को इस का लाभ मिलेगा।
Published on:
25 Aug 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
