21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनबीम स्कूल में छात्रा की मौत पर पुलिस की रिपोर्ट गलत, परिजनों ने आयोग से लगाई गुहार

अयोध्या पहुंची बाल संरक्षण आयोग से परिजनों ने मुलाकात कर लगाई मदद की गुहार

2 min read
Google source verification
आयोग करेगी परिजनों की मदद

आयोग करेगी परिजनों की मदद

अयोध्या में दो दिवसीय जनपद दौरे पर पहुंचे प्रदेश के राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्याम त्रिपाठी ने सनबीम स्कूल कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सीएचसी-पीएचसी, कारागार और बाल संरक्षण गृह का भी निरीक्षण किया।

एसआईटी जांच से संतुष्ट नही परिवार

आयोग सदस्य श्याम त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में पीड़ित परिवार एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं है। आयोग परिवार को न्याय दिलाने के लिए जांच टीम को तलब कर पूरी जानकारी लेगा और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जरूरत पड़ने पर मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी।

पुलिस ने आरोपियों को किया बरी

सर्किट हॉउस पहुंचे आयोग सदस्य श्याम त्रिपाठी ने कहा कि बच्ची के परिवार का कहना है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ थी, वह कोई मानसिक अवसाद में नहीं थी। तो वह आत्महत्या क्यों करेगी ? एसआईटी ने आत्महत्या की बात कह कर आरोपी प्रधानाचार्य, गेम टीचर को बरी कर दिया है।

कुछ समय शीशी टीवी फोटेज है गायब

परिवार का कहना है कि छात्रा स्कूल जाकर प्रधानाचार्य से मिली थी। इस दौरान के लगभग पांच से छह मिनट का सीसीटीवी फुटेज गायब है। मौके से खून को साफ करवा दिया गया और झूले से गिरने की झूठी सूचना दी गई। परिजनों को गुमराह किया गया।

आयोग करेगी परिजनों की मदद

आयोग सदस्य ने कहा कि बुलाने के बावजूद विवेचक नहीं आये और अभी एफआईआर भी नहीं मिली है। जेल से मिले कागजात के मुताबिक एसआईटी ने बाकी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी। जाँच पर परिवार को संदेह है और वह भी संतुष्ट नहीं है। आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम को भी दी जाएगी जानकारी

कहा कि अब जांच टीम को लखनऊ आयोग में तलब किया जाएगा। बच्चों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए निष्पक्ष व पारदर्शी जाँच के लिए सीएम और सीएस से मिलेंगे। परिवार के संदेश को दूर करने तथा न्याय दिलाई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग