
Ayodhya news: अयोध्या के प्रतिष्ठित नसबीम स्कूल की छत से संदिग्ध हालात में गिरकर हुई दसवीं की छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार छात्रा की मौत से पहले उसके साथ गैंगरेप किया गया था। प्रिंसिपल सुबह से परिवार और पुलिस को गुमराह करती रहीं, बताया कि बच्ची झूले से गिर गई है। SP सिटी एमके सिंह ने बताया, मामला संज्ञान में है। स्कूल की प्राचार्या समेत कई लोगों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अयोध्या शहर के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर कक्षा 10 की छात्रा की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने छात्रा के बाबा की तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया व स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, साक्ष्य मिटाने, पॉक्सो व हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा की शुक्रवार को तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, मामले में प्रधानाचार्य ने परिजनों व मीडिया को गुमराह किया था और कहा था कि मौत झूले से गिरने से हुई है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। जिस जगह पर छात्रा गिरी थी। उस जगह खून के निशान भी मिटाए गए थे। ग्रीष्मावकाश के चलते विद्यालय बंद था। परिजनों का कहना है कि प्रधानाचार्य ने शुक्रवार को उसे विद्यालय में बुलाया था। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि स्कूल में खून या अन्य निशान नहीं मिले हैं।
मामले में गेम टीचर अभिषेक कनौजिया को कैंट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया जिसकी वीडियोग्राफी की जा रही है। हिरासत में लिए गए शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।
मामले में स्कूल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पूरे मामले की गहनता जांच की जा रही है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे छात्रा कैंट क्षेत्र में अयोध्या-रायबरेली रोड स्थित सनबीम स्कूल गई थी। आधे घंटे बाद वह स्कूल परिसर के दाहिने तरफ गंभीर हालत में पड़ी मिली।
Published on:
27 May 2023 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
