
देशभर के राम भक्तों को भेजी गई तस्वीर
अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। मंदिर के भूतल को तैयार करने के लिए लगाए जाने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
ट्रस्ट ने जारी की निर्माण की वृहंगम तस्वीर
मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर परिक्रमा मार्ग कोली मंडप और कीर्तन मंडप पर लगाए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिसकी वृहंगम तस्वीर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ट्विटर हैंडल के माध्यम से जारी की।
निर्माण की अंतिम स्वरूप लेने लगा राम मंदिर
राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह पर भगवान श्रीरामलला के विराजमान कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के तहत मंदिर की भूतल को तैयार करने का कार्य अब अंतिम स्वरूप लेने लगा है।
मकराना मार्बल से गर्भगृह के अंदर का गुंबद
मंदिर के भूतल में गर्भगृह पर मकराना मार्बल पत्थरों से गुंबद को तैयार किया जाएगा, वहीं गुढी मंडप, रंग मंडप और नृत्य मंडप पर सीलिंग पत्थरों से छत को नहीं तैयार किया जाएगा।
उत्तर भारत का पहला नागर शैली का होगा भव्य मंदिर
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो देश के सबसे सुंदर मंदिर अयोध्या में बन रहा है यह उत्तर भारत का पहला ऐसा नागर शैली पर बना राम मंदिर होगा। जिसकी भव्यता हजारों वर्ष तक दिखाई देगी।
2025 मंदिर निर्माण का कार्य हो जाएगा पूरा
वहीं जानकारी देते ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि भूतल पर रामलला का विराजमान कराए जाने के बाद प्रथम तल और मंदिर के शिखर को तैयार करने का कार्य किया जाएगा और लक्ष्य रखा गया है कि 2025 तक मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को पूरा हो जाये।
देशभर के राम भक्तों को भेजी गई तस्वीर
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकृत टि्वटर हैंडल के द्वारा मंदिर निर्माण और भव्यता से जुड़े अलग-अलग तस्वीरों को जारी किया है जिससे देशभर के राम भक्तों को मंदिर की खूबसूरती और भव्यता को बताया जा सके।
Published on:
01 May 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
